होम / Violence in Ajnala : पुलिस से भिड़े अमृतपाल के समर्थक

Violence in Ajnala : पुलिस से भिड़े अमृतपाल के समर्थक

• LAST UPDATED : February 23, 2023

थाने के अंदर घुसकर लगाए खालीस्तान के समर्थन में नारे

इंडिया न्यूज, अजनाला (Violence in Ajnala): पंजाब के अजनाला में आज उस समय स्थिति तनावपूर्ण बन गई जब अपने साथी की रिहाई को लेकर अमृतपाल सिंह के समर्थन पुलिस के साथ भिड़ गए। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर हमला बोलते हुए बैरिकेड्स तोड़ दिए और पुलिस के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए थाने में घुस गए।

इस दौरान उन्होंने थाने में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए और पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की। अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने पुलिस कर्मियों पर तलवार व अन्य तेजधार हथियारों से हमला किया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पुलिस थाने के आसपास के 500 मीटर क्षेत्र को पुलिस ने घेरा

जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह के साथी को रिहा करवाने की मांग को लेकर अमृतपाल के समर्थक अजनाला में सुबह एकत्रित होना शुरू हुए। जैसे ही इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने बस स्टैंड से थाना अजनाला की तरफ जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग कर दी। लेकिन अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए थाने में घुस गए। जिसके बाद पुलिस और उनमें झड़प हुई।

यहां पर स्थिति बेकाबू हो गई और कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है। दूसरी तरफ पुलिस ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए थाना अजनाला से करीब 500 मीटर एरिया को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इस एरिया में दुकानों को भी बंद करवा दिया गया है। थाने की तरफ जाने वाले रास्तों को भी बंद कर दिया गया है और लोगों को आने-जाने की इजाजत भी नहीं दी गई है।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox