थाने के अंदर घुसकर लगाए खालीस्तान के समर्थन में नारे
इंडिया न्यूज, अजनाला (Violence in Ajnala): पंजाब के अजनाला में आज उस समय स्थिति तनावपूर्ण बन गई जब अपने साथी की रिहाई को लेकर अमृतपाल सिंह के समर्थन पुलिस के साथ भिड़ गए। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर हमला बोलते हुए बैरिकेड्स तोड़ दिए और पुलिस के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए थाने में घुस गए।
इस दौरान उन्होंने थाने में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए और पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की। अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने पुलिस कर्मियों पर तलवार व अन्य तेजधार हथियारों से हमला किया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह के साथी को रिहा करवाने की मांग को लेकर अमृतपाल के समर्थक अजनाला में सुबह एकत्रित होना शुरू हुए। जैसे ही इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने बस स्टैंड से थाना अजनाला की तरफ जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग कर दी। लेकिन अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए थाने में घुस गए। जिसके बाद पुलिस और उनमें झड़प हुई।
यहां पर स्थिति बेकाबू हो गई और कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है। दूसरी तरफ पुलिस ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए थाना अजनाला से करीब 500 मीटर एरिया को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इस एरिया में दुकानों को भी बंद करवा दिया गया है। थाने की तरफ जाने वाले रास्तों को भी बंद कर दिया गया है और लोगों को आने-जाने की इजाजत भी नहीं दी गई है।