होम / Film Selfiee Starcast Fees: आइए जानते हैं कि फिल्म ‘सेल्फी’ के लिए स्टार्स ने कितनी ली फीस

Film Selfiee Starcast Fees: आइए जानते हैं कि फिल्म ‘सेल्फी’ के लिए स्टार्स ने कितनी ली फीस

• LAST UPDATED : February 24, 2023

इंडिया न्यूज,(Film Selfiee Starcast Fees): अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी’ 24 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सोशल मीडिया पर फिल्म को मिल रही प्रतिक्रिया से पता चलता है कि फिल्म को खास पसंद नहीं किया गया है। फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के अलावा नुसरत भरूचा और डायना पेंटी भी हैं। आइए जानते हैं फिल्म ‘सेल्फी’ में नजर आए सितारों ने अपनी मेहनत की कितनी फीस ली है। यहां दिए गए फीस के आंकड़े मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं।

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की साल 2023 की पहली फिल्म ‘सेल्फी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है। अक्षय कुमार ने फिल्म ‘सेल्फी’ में अपने काम के लिए 35 करोड़ रुपये फीस के तौर पर लिए हैं।

इमरान हाशमी

इमरान हाशमी का फिल्म ‘सेल्फी’ में काफी महत्वपूर्ण किरदार है। इमरान हाशमी और अक्षय कुमार को फिल्म में बराबर स्पेस मिला है। फिल्म ‘सेल्फी’ के लिए इमरान हाशमी ने 7 करोड़ रुपये मेहनताना लिया है।

नुसरत भरूचा

फिल्म ‘सेल्फी’ में नुसरत भरूचा ने फीमेल लीड के तौर पर काम किया है। कई बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले नुसरत भरुचा को फिल्म ‘सेल्फी’ के लिए 4 करोड़ रुपये का शुल्क मिला है।

डायना पेंटी

बॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस डायना पेंटी ने फिल्म ‘सेल्फी’ में महत्वपूर्ण रोल किया है। डायना पेंटी ने फिल्म ‘सेल्फी’ अपने मेहनताने के लिए 75 लाख रुपये फीस ली है।

फिल्म सेल्फी की कहानी

फिल्म सेल्फी में एक स्टार और उसके फैन के बीच की टकराहट को दिखाया गया है। फिल्म में अक्षय कुमार ने स्टार का रोल किया तो इमरान हाशमी ने फैन का रोल किया है। अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी की पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़ों को लेकर अनुमान लगाया गया है। इस हिसाब से फिल्म पहले दिन 8 करोड़ रुपये कमा सकती है। अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी’ मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का रीमेक है। फिल्म ‘सेल्फी’ का डायरेक्शन राज मेहता ने किया है।

यह भी पढ़ें : Aashiqui 3 : कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘आशिकी 3’ को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, दिखेगी ये एक्ट्रेस

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT