होम / Germany’s Scholz India Visit : रूस-यूक्रेन युद्ध पर पीएम बोले- बातचीत के जरिए युद्ध जल्द खत्म होना चाहिए

Germany’s Scholz India Visit : रूस-यूक्रेन युद्ध पर पीएम बोले- बातचीत के जरिए युद्ध जल्द खत्म होना चाहिए

• LAST UPDATED : February 25, 2023

इंडिया न्यूज, New Delhi (Germany’s Scholz India Visit) : देश के पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज दिल्ली के हैदराबाद हाउस में जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज (Germany’s Scholz) के साथ बैठक की।

बैठक लगभग 2 घंटों तक चली जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और ओलाफ स्कोल्ज ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता की। पीएम मोदी और जर्मन चांसलर एक साल के अंतराल में चौथी बार मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर कहा कि भारत ने हमेशा से इस विवाद को बातचीत के जरिये हल करने पर जोर दिया है। पीएम ने पुन: कहा कि बातचीत के जरिए ये युद्ध जल्द खत्म होना चाहिए।

भारत और जर्मनी में बढ़ता सहयोग देशहित में

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और जर्मनी जैसी 2 सबसे बड़ी लोकतांत्रिक अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ रहा सहयोग दोनों देशों के लोगों के लिए काफी फायदेमंद है। हम साथ मिलकर प्रत्येक क्षेत्र में अपनी अप्रयुक्त क्षमता को पूरी तरह से साकार करने के लिए प्रयास करना जारी रखेंगे। वहीं जानकारी दे दें कि ओलाफ स्कोल्ज दो दिन की भारत यात्रा पर आए हैं। उनके साथ वरिष्ठ अधिकारी और एक उच्चाधिकार प्राप्त व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी आया है।

Congress Plenary Session Chhatisgarh : सोनिया का राजनीति से रिटायरमेंट का इशारा

ये भी पढ़ें : PM Modi in Nagaland-Meghalaya : मोदी बोले-देश कह रहा मोदी तेरा कमल खिलेगा

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox