होम / Manish Sisodia : सीबीआई आज करेगी सिसोदिया को कोर्ट में पेश

Manish Sisodia : सीबीआई आज करेगी सिसोदिया को कोर्ट में पेश

BY: • LAST UPDATED : February 27, 2023

इंडिया न्यूज, New Delhi (Manish Sisodia) : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रहीं। दिल्ली शराब नीति केस में रविवार को उन्हें गिरफ्तार किया गया था और CBI आज कोर्ट में पेश करेगी। मालूम रहे कि कल सिसोदिया से 8 घंटों तक पूछताछ की गई थी।

उप-राज्यपाल सक्सेना ने की थी सीबीआई जांच की मांग

मनीष सिसोदिया के खिलाफ जुलाई 2022 में दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा CBI जांच किए जाने की मांग की गई थी जिस पर लगातार कार्रवाई चल रही है। सक्सेना ने सिसोदिया पर शराब ठेकेदारों के 144 करोड़ माफ करने के आरोप लगाए थे।

सिसोदिया आम आदमी पार्टी के दूसरे मंत्री हैं, जिन्हें केंद्रीय एजेंसी ने एक साल से भी कम समय में गिरफ्तार किया है। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मई 2022 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था, जोकि जेल में हैं।

देशभर में आप का प्रदर्शन

Manish Sisodia

Manish Sisodia

आपको जानकारी दे दें कि दोपहर 2 बजे के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। पेशी से पहले उनका मेडिकल किया गया है। वहीं दूसरी ओर सिसोदिया की रविवार जो गिरफ्तारी की गई उसके खिलाफ आम आदमी पार्टी पूरे देश में प्रदर्शन कर रही है। आप दिल्ली में भाजपा का दफ्तर घेरेगी।

ये भी पढ़ें : Meghalaya and Nagaland Assembly Elections 2023 : दोनों राज्यों में मतदान जारी, लोगों में विशेष उत्साह

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: