होम / Women T-20 World Cup Champion : आस्ट्रेलियाई महिलाओं ने 6वीं बार जीता टी-20 वर्ल्ड कप

Women T-20 World Cup Champion : आस्ट्रेलियाई महिलाओं ने 6वीं बार जीता टी-20 वर्ल्ड कप

• LAST UPDATED : February 27, 2023

आस्ट्रेलियाई महिला टीम का विश्व क्रिकेट में वर्चस्व कायम

इंडिया न्यूज, खेल डेस्क (Women T-20 World Cup Champion): आस्ट्रेलियाई महिला टीम ने टी-20 क्रिकेट में अपना वर्चस्व एक बार फिर से कायम रखते हुए गत रात्रि फाइनल मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका की टीम को हरा दिया। आस्ट्रेलियाई टीम ने यह मैच 19 रन से जीतते हुए 6वीं बार विश्व कप की ट्रॉफी हासिल की। विश्व कप शुरू होने से पहले से ही आस्ट्रेलियाई टीम को प्रमुख दावेदार माना जा रहा था।

कुछ क्रिकेट समीक्षकों का मानना था कि इंगलैंड की टीम भी विश्व कप जीत सकती है। लेकिन मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल मैच में इंगलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दक्षिण अफ्रीका पहली बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। इसलिए आस्ट्रेलियाई टीम की दावेदारी ज्यादा मजबूत हो गई।

आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी

टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में आस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। टीम की ओपनर बेथ मूनी ने 79 रन की अविजित पारी खेली। जिसके चलते आस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए। मूनी के अतिरिक्त एश्ले गार्डर ने टीम के लिए 29 रन का सहयोग दिया।

दक्षिण अफ्रीका की टीम बना सकी 137 रन

156 रन के मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शुरू से ही दवाब में दिखाई दी। अफ्रीका की टीम लगातार विकेट खोती चली गई और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर मात्र 137 रन ही बना पाई। टीम की तरफ से केवल आॅनर ल्यूरा वोलवार्थ की संघर्ष कर सकी और उन्होंने टीम के लिए 61 रन बनाए। इस तरह से आस्ट्रेलियाई महिलाओं ने 6वीं बार विश्व कप अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें :  अपने दामाद की गेंदबाजी से खुश हैं शाहिद अफरीदी

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox