होम / Almond Banana Smoothie Recipe : गर्मी के मौसम में बादाम-केले की स्मूदी शरीर की ठंडक बढ़ती है

Almond Banana Smoothie Recipe : गर्मी के मौसम में बादाम-केले की स्मूदी शरीर की ठंडक बढ़ती है

• LAST UPDATED : February 27, 2023

इंडिया न्यूज,(Almond Banana Smoothie Recipe): बादाम और केले की स्मूदी जितनी हेल्दी होती है, इसे बनाना भी उतना ही आसान है। आप अगर अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहते हैं तो अपने दिन की शुरुआत इस स्मूदी से कर सकते हैं। आइए जानते हैं बादाम-केले की स्मूदी बनाने की विधि।

बादाम केले की स्मूदी बनाने के लिए सामग्री

  • बादाम छिले हुए : 4-5
  • केला कटा हुआ : 1 कप
  • दूध ठंडा : डेढ़ कप
  • वेनिला एसेंस : 1/2 टी स्पून
  • खजूर बीज निकाले हुए : 2
  • आइस क्यूबस : 3-4 (वैकल्पिक)

बादाम केले की स्मूदी बनाने की विधि

बादाम और केले की स्मूदी बनाने के लिए सबसे पहले बादाम को रातभर पानी में भिगोकर रख दें। इसके बाद अगले दिन बादाम के छिलके उतार लें। इसके बाद केले के छिलके उतारकर उसके टुकड़े काट ले। अब दो खजूर लें और उनके बीज निकालकर टुकड़े काट लें। इन सभी सामग्रियों को एक साथ मिक्सर जार में डाल दें। इसके बाद जार में ठंडा दूध और वेनिला एसेंस डालकर सभी सामग्रियों को स्मूद होने तक ब्लेंड करें।

ध्यान रखें कि सभी सामग्रियों को तब तक ब्लेंड करना है जब तक कि स्मूदी सॉफ्ट और झागदार न हो जाए। इसके बाद बादाम-केला स्मूदी को एक बर्तन में निकाल लें। अब बर्तन में 3-4 आइस क्यूब्स डालें और स्मूदी को थोड़ी देर के लिए छोड़ दें जिससे अच्छी तरह से ठंडी हो सके। अब सर्विंग गिलास में ठंडी-ठंडी स्मूदी डालें और सर्व करें। पीने वाले को इसका टेस्ट काफी पसंद आएगा।

यह भी पढ़ें : Benefits of Root Vegetables: आइए जानते हैं कि जड़ वाली सब्जियों के खाने से शरीर को क्या-क्या फायदे होते हैं

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox