चंड़ीगढ़
प्रदेश में 5, IAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, बता दें कुछ अधिकारियों की ट्रेनिंग और अतिरिक्त प्रभार के चलते 5 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है. वहीं सभी पांच अधिकारियों को जिम्मेदारियों के साथ अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
.रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दें चरखी दादरी के डीसी की जिम्मेदारियां बढ़ गईं हैं, चरखी दादरी के डीसी को भिवानी के डीसी का अतिरिक्त प्रभार मिला है. मौजूदा डीसी जयवीर सिंह फिलहाल ट्रेनिंग पर हैं।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
.नूहं के डीसी IAS धीरेंद्र खड़गटा की जिम्मेदारी भी बढ़ीं, IAS खड़गटा को पलवल के डीसी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, IAS नरेश कुमार ट्रेनिंग पर हैं।
.हिसार की डीसी प्रियंका सोनी को फतेहाबाद का अतिरिक्त प्रभार मिला है, क्यों कि IAS नरहरि सिंह ट्रेनिंग पर गये हैं।
.महेंद्रगढ़ के डीसी अजय कुमार को रेवाड़ी का अतिरिक्त प्रभार होने से अजय कुमार की जिम्मेदारियां बढ़ी हैं .IAS कृष्ण कुमार को फरीदाबाद के डीसी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. IAS कृष्ण कुमार HSVP के प्रशासक के पद पर भी हैं तैनात बता दें फरीदाबाद के डीसी IAS यशपाल यादव ट्रेनिंग पर गये हैं।