इंडिया न्यूज, खेल डेस्क (Ind vs Aus 3rd test live) : आस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही चार टेस्ट मैचों की गवास्कर-बॉर्डर ट्रॉफी के तीसरे मैच में आज टीम इंडिया की शर्मनाक हार हुई। तीसरा मैच भी तीसरे दिन ही समाप्त हो गया। इससे भी ज्यादा बुरी बात यह हुई की टीम इंडिया अपने ही बुने झाल में उलझ गई।
टीम प्रबंधन के कहने पर इंदौर के होलकर मैदान की पिच भी स्पिन गेंदबाजों की मदद करने के लिए तैयार की गई थी, लेकिन इस पिच पर भारत से ज्यादा आस्ट्रेलिया स्पिन गेंदबाजों को मदद मिली। दूसरी तरफ भारत से ज्यादा अच्छी तरह से आस्ट्रेलिया के बैटर्स ने स्पिन गेंदबाजी को खेला। इसका परिणाम यह रहा कि आस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 9 विकेट से हरा दिया।
भारतीय बैटर्स के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आस्ट्रेलिया के बैटर्स ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीसरे टेस्ट मैच को तीसरे दिन पहले सेशन में ही जीत लिया। तीसरे दिन लंच से पहले ही खेल खत्म हो गया। आस्ट्रेलिया के बैटर्स ने 18.5 ओवर में ही 78 रन बनाकर मैच जीत लिया।
तीसरे टेस्ट मैच की बात की जाए तो एक बार फिर भारतीय बैटर्स आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे लाचार दिखाई दिए। टीम इंडिया अपनी सरजमीं पर शायद की किसी सीरीज में इस तरह से स्पिन गेंदबाजों के सामने लाचार दिखाई दी हो। तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम 109 रन बनाकर आउट हुई थी वहीं दूसरी पारी में भी कोई भी बैटर बड़ी पारी नहीं खेल पाया और टीम 163 रन बनाकर आलआउट हो गई। टीम की तरफ से सिर्फ चतेश्वर पुजारा ने धैर्य का परिचय देते हुए सबसे ज्यादा 59 रन की पारी खेली।
यह भी पढ़ें : ICC Test Bowler Ranking : आर अश्विन बने टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन बॉलर