होम / Accidents in Haryana : हरियाणा में एक दिन में सड़क हादसों में 17 लोगों की मौत

Accidents in Haryana : हरियाणा में एक दिन में सड़क हादसों में 17 लोगों की मौत

• LAST UPDATED : March 3, 2023

इंडिया न्यूज, Haryana (Accident in Haryana): हरियाणा में एक दिन में हुए 3 सड़क हादसों में 17 लोगों की मौत हो गई। अंबाला, फरीदाबाद और पानीपत में ये हादसे हुए। अंबाला में पंचकूला-यमुनानगर नेशनल हाईवे 344 पर एक ट्राले के सवारियों से भरी बस से टकराने के कारण 8 मजदूरों की मौत हो गई। शहजादपुर के पास कक्कड़ माजरा गांव में यह हादसा हुआ। बस में 70 यात्री सवार थे और यह उत्तर प्रदेश (UP) के बरेली से हिमाचल प्रदेश के बद्दी में जा रही थी।

फरीदाबाद : जन्मदिन मनाने जा रहे 6 दोस्तों की मौत

हरियाणा के जिला फरीदाबाद में भी देर रात सड़क दुर्घटना में 6 दोस्तों की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। हादसा इतना भयंकर था कि मौके पर ही सभी की मौत हो गई। जैसे ही हादसा हुआ तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Accidents in Haryana

Accidents in Haryana

पानीपत : 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत, 16 घायल

उधर, पानीपत में शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे जीटी रोड पर चुलकाना धाम यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 16 श्रद्धालु घायल हो गए। गांव झट्टीपुर के पास हादसा हुआ।

इससे जीटी रोड पर जाम की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व मृतकों को सिविल अस्पताल पहुंचाने के साथ ही यातायात को सुचारु करवाया। टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई। राहगीरों ने इसकी सूचना तुरंत 112 को दी। चुलकाना धाम में 3 दिवसीय फागुन महोत्सव कल शुरू हुआ है।

यह भी पढ़ें : Blinken, Lavrov Talk At G20 Meeting Delhi : रूस-यूक्रेन जंग को जल्द खत्म किया जाए : अमेरिकी विदेश मंत्री

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT