दिल्ली
कोरोना ने एक बार फिर देश को बेहाल कर दिया है… हर रोज कोरोना अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है… पिछले 24 घंटे के आंकड़ों की बात करें, तो फिर से रिकॉर्ड तोड़ केस सामने आए हैं… देश में 24 घंटे में एक लाख 31 हजार से ज्यादा बीमारों की पहचान हुई है जबकि 800 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है… पिछले पांच दिनों में ये चौथी बार है कि देश में एक दिन में आने वाले केस का आंकड़ा एक लाख के पार गया है…. इससे पहले मंगलवार को 1 लाख 15 हजार केस आए थे, और गुरुवार को एक लाख 26 हजार केस आए थे, यानी तीन दिन में ही 3 लाख 70 हजार के करीब केस आ गए हैं…
कोरोना की इस ताज़ा लहर से महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित है, बीते दिन महाराष्ट्र में करीब फिर से 55 हज़ार मामले दर्ज किए गए, जो पूरे देश में सामने आए केस में सबसे ज्यादा है… यही कारण है कि केंद्र की ओर से एक्सपर्ट्स की टीमें लगातार महाराष्ट्र भेजी जा रही हैं…. यही हाल दिल्ली का भी है जहां पहली बार सात हजार से अधिक केस दर्ज किए गए हैं, जो पिछले साल के पीक की याद दिलाते हैं….इसके अलावा अब छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश में भी तेजी से कोरोना केस बढ़ रहे हैं…
देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखकर लग रहा है कि देश एक बार फिर लॉकडाउन की तरफ बढ़ चला है, क्योंकि कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है… इस बीच कई राज्य ऐसे हैं जहां कुछ जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन की शुरुआत भी हो गई है
कोरोना एक बार फिर से पैर पसारने लगा है… देश के साथ साथ हरियाणा में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है… एक फिर वैसी ही तस्वीर सामने आ रही है जैसी कोरोना के पहले दौर में नजर आई थी… बड़ी बात ये है कि देश में वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से चल रहा है बावजूद इसके कोरोना की रफ्तार रुक नहीं रही है… हरियाणा में हर रोज एक हजार के करीब मरीजों की पुष्टि हो रही है…
एक तरफ वैक्सीनेशन का काम चल रहा है, तो दूसरी तरफ कोरोना के केस भी बढ़ते चले जा रहे हैं… कुछ जिलों के हालात ऐसे हो गए हैं कि हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है…जो चिंता की बात हैं
फरवरी के महीने में लग रहा था कि अब कोरोना खत्म हो गया है, लेकिन मार्च आते ही कोरोना ने उल्टा मार्च शुरू कर दिया… हरियाणा में किस जिले में कितने एक्टिव केस हैं, वो आपको बताते हैं…
इस बीच प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना केस को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों की बैठत बुलाई है… कोरोना के बढ़ते मामलों समेत तमाम मुद्दों पर बैठक में चर्चा होगी.. हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी देश-प्रदेश के हालात पर समीक्षा की थी