इंडिया न्यूज,(Bholaa Trailer Launch Event Photos): अजय देवगन और तब्बू की अपकमिंग फिल्म ‘भोला’ का ट्रेलर 6 मार्च को रिलीज हो गया है। फिल्म ‘भोला’ के ट्रेलर को लोग लाइक और रिएक्शन दे रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने के लिए मेकर्स ने एक इवेंट रखा था जिसमें फिल्म के सितारों के अलावा और लोग भी पहुंचे थे। फिल्म ‘भोला’ के ट्रेलर इवेंट के दौरान तब्बू ने पूरी महफिल लूट ली। लोगों की निगाहें साड़ी पहनकर इवेंट में पहुंचीं तब्बू पर टिकी थीं। फिल्म भोला के ट्रेलर लॉन्च इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
फिल्म ‘भोला’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म ‘भोला’ के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में पहुंचीं तब्बू ने अपने अंदाज से लोगों का ध्यान खींचा है। फिल्म ‘भोला’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में तब्बू ने साड़ी पहनकर एंट्री की थी। तब्बू ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। तब्बू की पैपराजी ने बैक-टू-बैक कई तस्वीरें क्लिक की हैं। पैपराजी ने तब्बू की फ्रंट साइड के साथ ही बैक साइड से भी फोटोज क्लिक किए हैं।
फिल्म ‘भोला’के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अजय देवगन ने अपना स्वैग दिखाया है। अजय देवगन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘भोला’ 30 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ‘भोला’ अजय देवगन और तब्बू की साथ में 9वीं फिल्म है।
यह भी पढ़ें : Bheed Teaser Release: राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर फिल्म ‘भीड़’ का टीजर रिलीज, कोरोना महामारी पर बनी है फिल्म