होम / 4 US citizens kidnapped in Mexico : मैक्सिको में अपह्रत अमेरिकी नागरिकों का नहीं पता चल पाया

4 US citizens kidnapped in Mexico : मैक्सिको में अपह्रत अमेरिकी नागरिकों का नहीं पता चल पाया

• LAST UPDATED : March 7, 2023

इंडिया न्यूज, वाशिंगटन (4 US citizens kidnapped in Mexico) : गत 3 मार्च से मैक्सिकों में किडनैप किए गए चार अमेरिकी नागरिकों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। अब अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई ने इन नागरिकों के बारे में किसी भी तरह की जानकारी देने वाले व्यक्ति को बड़ा इनाम देने की घोषणा की है।

जानकारी के अनुसार तीन मार्च मो चार अमेरिकी नागरिकों पर उस समय हमला कर दिया गया जब वे मैक्सिको गए हुए थे। इस दौरान उनपर फायरिंग की गई और उनका अपहरण कर लिया गया। इसके बाद उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। दूसरी तरफ अमेरिकी व्हाइट हाउस भी इस मामले पर लगातार नजर बनाए हुए है।

सस्ती दवाएं खरीदने के लालच में आए थे अमेरिकी : ओब्रेडोर

मैक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर ने दावा किया है कि ये सभी बॉर्डर पार कर सस्ती दवाइयां खरीदने के लिए वहां गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अमेरिकी नागरिकों ने एक सफेद रंग की वैन में नॉर्थ कैरोलिना से मैक्सिको के माटामोरोस में एंट्री की थी। एंट्री के तुरंत बाद ही कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर गोलीबारी करना शुरू कर दिया। इसके बाद घसींट-घसींट कर उन्हें अपनी गाड़ी में डाल लिया।

Connect With Us : Twitter, Facebook

 

Tags: