होम / Road Accident in Yamunanagar : यमुनानगर में भी दिल्ली जैसा सड़क हादसा, रिक्शा चालक को कार ने काफी दूर तक घसीटा

Road Accident in Yamunanagar : यमुनानगर में भी दिल्ली जैसा सड़क हादसा, रिक्शा चालक को कार ने काफी दूर तक घसीटा

BY: • LAST UPDATED : March 10, 2023

इंडिया न्यूज, Haryana (Road Accident in Yamunanagar) : हरियाणा की सड़कों पर भी अब दिल्ली की तरह ही हादसे नजर आ रहे हैं। जी हां, राजधानी दिल्ली जैसा एक सड़क हादसा यमुनानगर से भी सामने आया जहां एक रिक्शा चालक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इतना ही नहीं, टक्कर मारने के बाद कार चालक रिक्शे और रिक्शा वाले को काफी दूर तक घसीटता गया। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हादसा कितना बड़ा होगा कि सड़क पर काफी चिंगारियां नजर आ रही थीं। इस दुर्घटना में रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

आपको बता दें कि सिविल अस्पताल से कुछ दूर रामपुरा के टी पॉइंट पर एक तेज रफ्तार कार चालक ने रिक्शा चालक राजकुमार (55) को हादसे में पूरी तरह से लहुलूहान कर दिया।

मालूम रहे कि पिछले दिनों दिल्ली में भी ऐसा सड़क हादसा होने का समाचार सामने आया था जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था। यहां भी एक कार चालक ने हादसे को अंजाम दिया था। कार चालक एक एक्टिवा सवार युवती को काफी दूर तक घसीट डाला। सीसीटीवी फुटेज को देखकर हर कोई हैरान हो गया था।

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT