होम / Bheed Trailer : ‘भीड़’ लॉकडान के दौरान प्रवासी मजदूरों के दर्द को दिखाती है, फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

Bheed Trailer : ‘भीड़’ लॉकडान के दौरान प्रवासी मजदूरों के दर्द को दिखाती है, फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

• LAST UPDATED : March 10, 2023

इंडिया न्यूज,(Film ‘Bheed’ Trailer Out): कोविड-19 महामारी के बुरे दौर पर आधारित अपकमिंग फिल्म ‘भीड़’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। टी-सीरीज ने शुक्रवार को अपने यूट्यूब चैनल पर दो मिनट से ज्यादा का वीडियो पोस्ट किया। ट्रेलर में साल 2020 के दौरान लगाए गए पहले लॉकडाउन का प्रवासी मजदूरों पर पड़ने वाले असर को हाईलाइट किया गया है।

लॉकडाउन के समय को दिखाती है ‘भीड़’

https://youtu.be/I_tApX3Q4Xg

ट्रेलर की शुरुआत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के अनाउंसमेंट से होती है कि आज रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉडकाउन होने जा रहा है। जिसके बाद सैकड़ों प्रवासी श्रमिकों आनन-फानन में सब कुछ छोड़कर अपने घर जाने के लिए निकल पड़ते हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि इस दौरान माइग्रेंट वर्कर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़क किनारे बैठे प्रवासी मजदूरों को पीटा जा रहा और उन पर कीटाणुनाशक का छिड़काव भी किया गया। फिल्म में राजकुमार राव ने एक ईमानदार पुलिस वाले रोल प्ले किया है। वे कहते हैं, “न्याय हमेशा शक्तिशाली लोगों के हाथों में होता है। अगर शक्तिहीन ने न्याय किया होता, तो न्याय अलग होता। जैसे-जैसे ट्रेलर चलता गया, वह बार-बार गरीबों के लिए लड़ते नजर आते हैं। क्लिप में दीया मिर्जा को एक बच्चे से फोन पर बात करते हुए रोते हुए भी दिखाया गया है।

डॉक्टर के रोल में भूमि पेडनेकर लाना चाहती हैं बदलाव

ट्रेलर में पत्रकार की भूमिका निभाने वाली कृतिका कामरा प्रवासी श्रमिकों की दुर्दशा के बारे में बात करती हैं। उन्होंने कोविड-19 लॉकडाउन की स्थिति की तुलना 1947 में भारत के विभाजन की स्थिति से की। फिल्म में भूमि पेडनेकर ने एक डॉक्टर की भूमिका निभाई है जो राजकुमार के साथ बदलाव लाना चाहती है। ट्रेलर के लास्ट में आशुतोष राणा को राजकुमार राव को ये कहते हुए थप्पड़ मारते देखा जाता है कि, ‘क्या तुम हीरो बनना चाहते हो?’ भावुक राजकुमार इस पर जवाब देते नजर आते हैं, “क्यों नहीं सर? मैं भी हीरो बनना चाहता हूं। मुझे कब तक उनकी सेवा करनी चाहिए?” फिल्म में पंकज कपूर ने भी अहम रोल प्ले किया है।

कब रिलीज होगी ‘भीड़’

फिल्म ‘भीड़’ देश में उस अंधेरे लॉकडाउन चरण को दर्शाती है, जब कोरोनोवायरस के फैलने के डर से राज्य की सीमाओं को सील कर दिया गया था। इसमें दिखाया गया है कि कैसे हजारों लोग घर से दूर फंसे हुए थे। अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित, ‘भीड़’ 24 मार्च को सिनेमाघरों में उतरेगी। लखनऊ में बड़े पैमाने पर शूट की गई, फिल्म का निर्माण अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार ने संयुक्त रूप से किया है। भीड़ में वीरेंद्र सक्सेना, आदित्य श्रीवास्तव और करण पंडित भी अहम भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें : Eating Chana-Gud: चना और गुड़ खाना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद, शारीरिक समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox