होम / H3N2 Virus : हरियाणा-कर्नाटक के बाद अब गुजरात में H3N2 से महिला की मौत

H3N2 Virus : हरियाणा-कर्नाटक के बाद अब गुजरात में H3N2 से महिला की मौत

• LAST UPDATED : March 14, 2023

इंडिया न्यूज, New Delhi (H3N2 Virus) : कोरोना का डर अभी पूरी तरह से थमा नहीं था लेकिन अब कोई भी वायरस का नाम आता है तो एक नए भय की चूभन से मिलती है। बता दें H3N2 दस्तक देने के बाद हरियाणा कर्नाटक के बाद अब गुजरात में पहली मौत सामने आई है। गुजरात के वडोदरा में महिला (58) को दो दिन पहले सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों ने एच3एन2 वायरस से मौत की पुष्टि की है।

स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई मुस्तैदी

बता दें शहर के फतेगंज इलाका निवासी महिला को पहले सर्दी, खांसी व बुखार जैसे लक्षण थे। जब परेशानी अधिक बढ़ने लगी तो उसे इलाज के लिए शहर के एसएसजी अस्पताल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ये लक्षण मिले तो जरूर कराएं जांच

स्वास्थ्य विशेषज्ञ को कहना है कि यदि किसी को सूखी खासी के साथ बदन दर्द है और आराम नहीं मिल रहा है तो लोगों को एच3एन2 की जांच जरूर करानी चाहिए। इसे किसी भी तरह से हल्के में न लें। यह वायरस जानलेवा साबित हो रहा है। कोरोना के कारण इम्युनिटी कमजोर हो गई है। ऐसे में वायरल इंफेक्शन के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : India’s 1st H3N2 Virus Deaths : हरियाणा और कर्नाटक में आया मौत का पहला मामला

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT