कुरुक्षेत्र/
सरकार के स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ निजी स्कूल आर पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं. बता दें सोमवार के दिन निजी स्कूल संचालक धरना देंगे और भूख हड़ताल भी करेंगे. स्कूल संचालकों का कहना है सरकार अपने निर्णय पर दोबारा विचाक करे और हमें दुविधा से निजात दिलाए।
प्रदेश सरकार ने कोरोना के चलते सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. लेकिन इस फैसले से निजि स्कूल वाले गुस्से में है. जिस वजह से निजी स्कूल आर पार की लड़ाई के मूड में दिख रहे हैं।
निजी स्कूल संचालको ने आपात बैठक कर सोमवार से धरना देने के साथ-साथ भूख हड़ताल करने का भी एलान किया है. स्कूल संचालको का कहना है कि सरकार अपने निर्णय पर पुनर्विचार करे।
निजी स्कूल संचालक निशी गुप्ता ने सरकार से गुजारिश की है, वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करें क्योंकि कोचिंग सेंटर खुले हैं घर-घर ट्यूशन चल रही हैं, वहीं एक अन्य स्कूल संचालक विपिन शर्मा ने कहा की ऑनलाइन स्टडी उतनी प्रभावी नहीं है. जितनी ऑफलाइन स्टडी प्रभावी होती है।
उन्होंने कहा कि अभिभावक भी चाहते हैं कि उनके बच्चों का भविष्य बर्बाद ना हो, जिसे लेकर धरने के साथ साथ भूख हड़ताल का निर्णय लिया गया है।