होम / Tricity Comprehensive Mobility Plan : मेट्रो के माध्यम से पिंजौर-कालका को चंडीगढ़ से जोड़ने को लेकर सैद्धांतिक मंजूरी : मनोहर लाल

Tricity Comprehensive Mobility Plan : मेट्रो के माध्यम से पिंजौर-कालका को चंडीगढ़ से जोड़ने को लेकर सैद्धांतिक मंजूरी : मनोहर लाल

BY: • LAST UPDATED : March 16, 2023

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, Haryana (Tricity Comprehensive Mobility Plan) : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज ट्राईसिटी कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान को लेकर आयोजित बैठक में सुझाव देते हुए कहा कि मेट्रो के माध्यम से जीरकपुर को पिंजौर-कालका तक जोड़ा जाए, ताकि चंडीगढ़ आने वाले नागरिकों को बेहतर आवागमन सुविधा मिले। इसके अलावा, चंडीगढ़ से पिंजौर-कालका को भी जोड़ने पर विचार किया जाना चाहिए। मेट्रो के विस्तार में घग्गर नदी और नए पंचकूला के इलाकों को भी शामिल किया जाए। इसके लिए मेट्रो के पहले फेज में ही ये सभी रूट शामिल किए जाने चाहिए।

हरियाणा, पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ ने किया मंथन

बता दें कि पंचकूला, चंडीगढ़ और मोहाली (टाइसिटी) में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार पर हरियाणा, पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ ने मंथन किया। उक्त तीनों शहरों में मेट्रो को चलाने के लिए चंडीगढ़ सचिवालय में पंजाब के गवर्नर बीएल पुरोहित की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई।
इतना ही नहीं, मनोहर लाल ने यह भी कहा कि पंजाब, हरियाणा सिविल सचिवालय, विधानसभा, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, पीजीआई तथा एयरपोर्ट जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर नागरिकों की अधिक भीड़ रहती है। इसलिए इन स्थानों को भी मेट्रो के साथ जोड़ा जाना चाहिए ताकि ट्रैफिक से भी राहत मिल सके। उन्होंने पुन: कहा कि हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ को समन्वय स्थापित करते हुए पूरे तालमेल के साथ आगे बढ़ना है।

पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान भी मीटिंग में पहुंचीं

बैठक में हरियाणा के सीएम के अलावा पंजाब पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान और चंडीगढ़ मेयर अनूप गुप्ता पहुंचे। जबकि पंजाब के CM भगवंत मान और चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने पहुंचे। इसके अतिरिक्त बैठक में हरियाणा CM के प्रधान सचिव डीएस ढेसी, मुख्य सचिव संजीव कौशल, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरूण गुप्ता समेत पंजाब के अफसर पहुंचे।

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Safai Karamcharis Commission : चेयरमैन इंजी. कृष्ण कुमार ने सुनी सफाई कर्मियों की समस्याएं, कहा- समस्याओं का जल्द निकाला जाएगा समाधान
Karnal News : समाजसेवी बलजीत साल्यान का अमेरिका में सम्मान, मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी ने पीएचडी की उपाधि ने नवाज़ा
Jind News : ‘वे सरकारी कमेटी के व्यक्ति हैं..’, ‘गिरगिट’ की तरह से रंग बदलना ही उनका काम, जगदीश सिंह झिंडा आखिर किस पर साधा निशाना
HSGMC Election को लेकर वार-पलटवार शुरू, बलजीत सिंह दादूवा ने कहा हकों पर डाका मारने वालों और हकों के पहरेदारों की बीच मुकाबला
Rohtak PGI : एचएमपीवी वायरस से निपटने के लिए रोहतक पीजीआई ने कसी कमर, जानें किस तरह की तैयारियों में जुटा पीजीआई प्रबंधन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT