भिवानी/रवि जांगडा: कोरोना को लेकर भिवानी के मुख्य दंडाधिकारी हिमांशु सिंह ने न्यायिक परिसर में मास्क वितरित किए है, और लोगों को मास्क पहनने और वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित भी किया है. हिमांशु सिंह कोरोना के खिलाफ लोगों में जागरुता फैला रहे हैं।
देश में कोरोना की दूसरी लहर पहली लहर से भी ज्यादा तेजी से पैर पसार रही है. प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हिमांशु सिंह और सहायक कमलजीत सिंह के साथ सभी वॉलेंटियर ने लोगों को मास्क पहनने और कोरोना महामारी से बचने के लिए “मत जा नजदीक, खुद को रखें ठीक, आंख, ढ़कें न जो मुंह और नाक” इस अभियान के तहत लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया है।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हिमांशु सिंह ने कहा कि मास्क का प्रयोग केवल औपचारिकता ना समझें बल्कि मास्क का प्रयोग हमें कोरोना के संक्रमण से बचाता है. इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि किसी भी सार्वजनिक स्थान निजी और सरकारी कार्यालयों, और किसी भी कार्यस्थल या कहीं भी आते जाते समय मास्क का प्रयोग जरूर करना चाहिए।
सिंह ने कहा कि अगर एक बार यह रोग किसी को हो गया तो आस पडोस वाले भी बच नहीं पाएंगे, इसलिए हमेशा सरकार की दी हुई गाइडलाइन का पालन करें. खुद बचें दूसरों को बचाएं।
कोरोना से बेहाल प्रदेश- वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
वहीं दूसरी तरफ उन्होंने टीके के बारे में बताते हुए कहा, कि सरकारी अस्पतालों में अब 45 वर्ष या उससे ऊपर की आयु के प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन निःशुल्क लगाई जा रही है।