होम / Covid-19: 1.5 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आए सामने, ‘वैक्सीन पर पाबंदियों को किया जाए खत्म’

Covid-19: 1.5 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आए सामने, ‘वैक्सीन पर पाबंदियों को किया जाए खत्म’

• LAST UPDATED : April 11, 2021

नई दिल्ली/

Covid-19: महामारी की दूसरी लहर देश में चरम पर है,जो कि थमने का नाम नहीं ले रही, बता दें देश में बीते 24 घंटो में 1.52 लाख मामले सामने आए हैं, गंभीर समस्या को लेकर दिल्ली के मुखिया अरविंद केजरीवाल का कहना है, कि दिल्ली में चौथी लहर ज्यादा खतरनाक है, वैक्सीनेशन पर जो सरकार की तरफ से पाबंदियां लगीं हैं उन्हें जल्द खत्म करना चाहिए, जिससे हर व्यक्ति विशेष को वैक्सीन दी जा सके।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पहली बार एक दिन में इतने ज्यादा संक्रमितों की पहचान हुई है, पिछले 24 घंटे में 90,328 लोग ठीक भी हुए और 838 लोगों की मौत हुई. मौत के मामले में इस साल दूसरी बार एक दिन में 800 या इससे ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है, इससे पहले 8 अप्रैल को 802 लोगों की मौत हुई थी।

राजधानी दिल्ली में हालात बिगड़ते जा रहे हैं, इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले 10-15 दिन में कोरोना (Covid-19) बहुत तेजी से बढ़ा है, यहां कोरोना की यह चौथी वेव है, पिछले 24 घंटे में 10,732 केस आए हैं, स्थिति बहुत चिंताजनक है। ​

हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते हैं लेकिन शनिवार को सरकार ने मजबूरी में कुछ पाबंदियों के आदेश दिए हैं, इस वक्त का पीक नवंबर से भी खतरनाक है, उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के 65% मरीज 35 साल से कम उम्र के हैं, कोरोना साइकल तब ही खत्म होगी, जब वैक्सीनेशन होगा, केंद्र सरकार ने बहुत पाबंदियां लगा रखी हैं, मेरा केंद्र से निवेदन है कि वो पाबंदियां हटा दें।

अपने प्रदेश के हाल जानने के लिए जरूर देखें वीडियो

पाबंदियों में घिरी दिल्ली

.दिल्ली में अब अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 और शादी समारोह में 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे

.रेस्टोरेंट और बार भी अब अपनी सीटिंग कैपेसिटी की 50% क्षमता के साथ काम करेंगे।

मैट्रो में भी एक कोच में सीटिंग कैपेसिटी के 50% ही लोग यात्रा कर सकेंगे

बसों में एक समय मे 50% क्षमता के साथ ही यात्री यात्रा कर सकेंगे

सिनेमा, थिएटर और मल्टीप्लेक्स भी 50% क्षमता के साथ ही चलेंगे

फ्लाइट के जरिए महाराष्ट्र से दिल्ली आने वाले सभी यात्रियों को यात्रा से करीब 72 घंटे तक पुरानी RT-PCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।

साथ ही जो लोग महाराष्ट्र से बिना निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के आएंगे, उन्हें 14 दिन क्वारैंटाइन किया जाएगा।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat BJP : भाजपा प्रत्याशी प्रमोद विज के नेतृत्व में पूर्व कांग्रेसी युवा नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन
CM Nayab Saini : “8 तारीख को रिजल्ट आने के बाद मेनिफेस्टो को अपने पास रख लेना, जो वादे पूरे होते जाएंगे उन पर टिक लगाते जाना”
BJP Manifesto 2024 : भाजपा ने संकल्प पत्र के जरिए मास्टर स्ट्रोक लगाया, नॉन स्टॉप 20 बड़े वादे
Manohar Lal : लगातार बढ़ता भाजपा का कुनबा, ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष सहित बड़े ब्राह्मण नेता भाजपा में शामिल
Weather And Agriculture : बारिश ने अगेती धान उत्पादक किसानों की बढ़ाई मुश्किलें
JP Nadda : 10 साल पहले हरियाणा में जाति को जाति से लड़ाना, भाई भतीजावाद की राजनीति चलती थी : जेपी नड्डा
Honey Trap मामले का सवा साल से फरार चल रहा आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox