होम / Coronavirus Live Updates : भारत में कोरोनो वायरस के 699 नए मामले दर्ज

Coronavirus Live Updates : भारत में कोरोनो वायरस के 699 नए मामले दर्ज

• LAST UPDATED : March 21, 2023

इंडिया न्यूज, New Delhi (Coronavirus Live Updates) : देश में कोरोना के ग्राफ में एक बार फिर उतार-चढ़ाव दिखाई देने लगे हैं। जी हां, पिछले 24 घंटों में अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत ने कोरोनो वायरस के 699 नए मामले दर्ज किए हैं जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 6,559 हो गए हैं। दो मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,808 हो गई। जबकि आज एक मौत का मामला ओडिशा से सामने आया है।

2019 में मिला था पहला वैरिएंट

अभी तक पूरे विश्व में कोरोना वैरिएंट्स के अलग-अलग रूपों की बात की जाए तो 7 रूप इसके सामने आ चुके हैं, जिसमें सबसे पहले चीन में 2019 में पहला वैरिएंट मिला जिसका नाम था ओरिजिनल वायरस, फिर 2020 में यूनाइटेड किंगडम में अल्फा, 2021 में साउथ अफ्रीका में बीटा, 2021 में ब्राजील में गामा, 2021 में भारत में डेल्टा, 2021 में ही कई देशों में ओमिक्रॉन और 2020 में चीन में ओमिक्रॉन बीएफ.7 और उत्तराखंड में एक्सबीबी.1.5 सामने आया है।

मालूम रहे कि बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे।

देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।

आखिर क्या करें बचाव के लिए

  • हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें
  • सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें
  • अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें।
  • जब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।
  • अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें।
  • खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।

यह भी पढ़ें : Hooda on Crop Compensation : बेमौसमी बारिश व ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान, जल्द मुआवजा दे सरकार : हुड्डा

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox