होम / Delhi Budget Controversy : केजरीवाल ने पीएम को लिखा पत्र-प्रधानमंत्री जी दिल्ली के लोगों से आप क्यों नाराज

Delhi Budget Controversy : केजरीवाल ने पीएम को लिखा पत्र-प्रधानमंत्री जी दिल्ली के लोगों से आप क्यों नाराज

• LAST UPDATED : March 21, 2023

इंडिया न्यूज, New Delhi (Delhi Budget Controversy) : दिल्ली का आज बजट पेश किया जाना था, लेकिन ऐन मौके पर गृह मंत्रालय ने उस पर रोक लगा दी। क्योंकि राज्यपाल (LG) के जरिए गृह मंत्रालय ने दिल्ली की सरकार से विज्ञापन समेत 3 मुद्दों पर जवाब मांगा था। इस पर दिल्ली सरकार ने अब तक कोई रिप्लाई नहीं किया। यानी बजट की फाइल फाइनल अप्रूवल के लिए भेजी ही नहीं।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्‌ठी लिखकर कहा है कि प्रधानमंत्री जी दिल्ली के लोगों से आप क्यों नाराज हैं। कृपया बजट को मत रोकें। देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब दिल्ली में बजट पेश होने से एक दिन पहले केंद्र ने रोक लगाई। यह बिल्कुल भी सही नहीं है, यह केंद्र सरकार की गुंडागर्दी है।

LG का कहना- सरकार के नोट्स का जवाब ही नहीं मिला

दिल्ली सीएम के बयान पर दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर (LG) ऑफिस ने स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें बताया गया कि LG वीके सक्सेना ने बजट पास कर कुछ नोट्स जोड़कर उन्हें 9 मार्च को दिल्ली सरकार के पास भेज दिया था। दिल्ली सरकार ने फिर इसे राष्ट्रपति से अप्रूव कराने के लिए गृह मंत्रालय को भेजा है।

गौरतलब है कि दिल्ली के बजट में कई ऐसे प्रावधान थे, जिसे चिन्हित करते हुए गृहमंत्रालय ने उस पर जवाब मांगा था। इसी के बाद आप सरकार ने केंद्र पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली का बजट पास नहीं होने दे रहे।

यह भी पढ़ें : Haryana Budget Session 2nd Phase Day 3 : पोस्टर मुद्दे पर सरकार और विपक्ष आमने-सामने

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox