इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ (High court Statement on Amritpal Singh): पिछले काफी समय से पंजाब में पूरी तरह से सक्रिय हो चुका खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह अब पंजाब सरकार और पुलिस के लिए मुश्किल पेश कर रहा है। एक तरफ जहां पंजाब पुलिस 18 मार्च से अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है वहीं उसकी गिरफ्तारी को लेकर किसी के पास कोई सूचना नहीं है।
अमृतपाल सिंह और उसके साथियों की गिरफ्तारी को लेकर आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में भी सुनवाई हुई। इस दौरान जजों ने सरकार से कड़े सवाल किए। उन्होंने पूछा, जब एफिडेविट में अमृतपाल को देश के लिए खतरा बताया गया तो उसे अब तक पकड़ा क्यों नहीं गया। आपके 80 हजार पुलिसकर्मी क्या कर रहे थे। यह आपका इंटेलिजेंस फेलियर है। जजों ने कहा, अमृतपाल के बाकी साथी पकड़े गए तो वह कैसे भाग गया।
बता दें कि अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए गत शनिवार से कार्रवाई चल रही है और अब तक उसके अरेस्ट किए जाने की पुष्टि नहीं की गई है। पंजाब सरकार की ओर से कोर्ट में मौजूद एडवोकेट जनरल विनोद घई ने मंगलवार को फिर कहा कि अमृतपाल अभी फरार है। उधर अमृतपाल के पिता का आरोप है कि अमृतपाल को हिरासत में रखा गया है और पुलिस पुलिस उसे फंसा रही है।
पुलिस का कहना है कि अमृतपाल सिख देश बनाना चाहता था। इस बीच खुफिया एजेंसियों की जांच में हुए नए खुलासे में कहा गया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पंजाब में गड़बड़ी कर भारत का माहौल खराब करने के लिए अमृतपाल को जॉर्जिया में हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी थी। वह पंजाब आने से पहले दुबई से जॉर्जिया गया था और उसकी आनदंपुर खालसा फोर्स (एकेएफ) बनाने की तैयारी भी इसी ट्रेनिंग का हिस्सा थी।
Connect With Us : Twitter, Facebook