इंडिया न्यूज, खेल डेस्क (3rd ODI Ind vs Aus) : भारत ओर आस्ट्रेलिया के बीच चल रही एक दिवसीय मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम एक दिवसीय मैच कल चेन्नई में खेला जाएगा। दोनों टीमें सीरीज में अभी तक एक-एक की बराबरी पर हैं और कल होने वाला मैच निर्णायक साबित होगा। पहले मैच में जहां भारत ने आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया था वहीं दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी।
दूसरे एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम के बैटिंग क्रम को आस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने तहस-नहस करते हुए पांच विकेट हासिल किए थे। उन्होंने अपनी पहली स्पेल में ही भारतीय टीम के चार खिलाड़ियों को पैविलियन भेज दिया था। इसी के चलते भारतीय टीम मात्र 117 रन बनाकर आलआउट हो गई थी। इसके बाद आस्ट्रेलिया की टीम ने मात्र 11 ओवर में मैच जीतकर भारत को हराया था।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर , इशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक।
मिचेल मार्श, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मारनस लेबुस्चगने, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन एगर , जोश इंगलिस।