होम / अनाज मंडी आग: गेंहू के साथ करीब 6 मोटरसाइकल जलकर खाक

अनाज मंडी आग: गेंहू के साथ करीब 6 मोटरसाइकल जलकर खाक

• LAST UPDATED : April 11, 2021

यमुनानगर/देवीदास शारदा

यमुनानगर के रंजीतपुर अनाज मंडी में आज दोपहर लगी भीषण आग से भारी नुकसान होने की सूचना आई है. आग लगने से गेहूं की बोरियां और दो बड़े जनरेटर के साथ आधा दर्जन से ज्यादा बाइक जलकर खाक हो गई।

प्रशासन ने बनवाई थी अस्थाई मंडी

यमुनानगर के रंजीतपुर में अस्थाई मंडी का निर्माण किया गया है, पिछले कुछ दिनों से गेहूं की आवक में बढ़ोतरी हुई है, इसी को लेकर इस अस्थाई अनाज मंडी में लाखों क्विंटल गेहूं आ चुका था, काफी संख्या में गेहूं  बोरियों में भरा गया था जबकि काफी गेहूं अभी खुले में पड़ा था।

अचानक से एक जगह आग लग गई, बता दूं  गेंहू की बोरियों खाली भी थी, और सूखी पड़ी थी, देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया, जहां बोरियों में आग लगी उसके बाद मंडी के अस्थाई ढांचे में भी आग लग गई।

आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, आग लगने का क्या कारण रहा इसकी जांच की जा रही है।

लाखों रुपए का नुकसान हुआ

मंडी में आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान हुआ है, वहीं आग कैसे लगी इसके कारणों की भी जांच शुरू की गई है, बिलासपुर में एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी है, लेकिन वह खराब थी. और उसकी मरम्मत कराई जा रही थी.

जब रंजीतपुर की गाड़ी नही पहुची तो बाकी गाड़ियां यमुनानगर जिला के अलग-अलग इलाकों से भेजी गई जो रंजीतपुर मंडी में एक से डेढ़ घंटे बाद पहुंची और काफी मशक्कत के बाद उन्होंने आग पर काबू पा लिया।

आग की चपेट में 6 मोटरसाइकिल, दो बड़े जनरेटर और गेंहू की बोरियां जलकर खाक हो गईं जिसमें लाखों के नुकसान की आशंका है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT