होम / इस साल लॉन्च होंगे Motorola के दो नए स्मार्ट फोन, जानिए क्या होगी खासियत

इस साल लॉन्च होंगे Motorola के दो नए स्मार्ट फोन, जानिए क्या होगी खासियत

• LAST UPDATED : March 24, 2023

इंडिया न्यूज़ , Motorola new Smart phone : साल 2023 में अपने 2 एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स Moto G13 और Moto G23 काे लॉन्च करने तैयारी कर चुकी है। इस ब्रांड के कई मोबाइल फोन लगातार सामने आ रहे हैं, जो आने वाले दिनों में लॉन्च होंगे। मोटोरोला इससे पहले G23, G53, और G73 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर चुकी है।

वहीं अब Moto G13 फोन की ऑफिशियल लॉन्च डेट फ्लिपकार्ट पर कंफर्म हो गई है। बताया गया है कि यह 29 मार्च को दोपहर 12 बजे भारतीय बाजार में दस्तक देगा। इतना ही नहीं, इस स्मार्टफोन के कई फोटो और कुछ स्पेसिफिकेशन के भी संकेत फ्लिपकार्ट पर दिए गए हैं।

Moto G13 के ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले कई लीक्स और रेंडर्स सामने आ चुके हैं, जिनमें मोबाइल के अपकमिंग फीचर्स की जानकारी शेयर की है। इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। साथ ही इस डिवाइस में स्ट्रांग बैटरी बैकअप के अलावा दो कलर वेरिएंट भी देखने को मिलेंगे।

Moto G13 के स्पेसिफिकेशन

Moto G13 में आपको 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही टियरड्रॉप नॉच दिया है। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और IP52 रेटिंग भी मिलेंगी, जो इस वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग है। इस फोन में साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

वहीं कंपनी ने इस हैंडसेट में MediaTek Helio G85 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। साथ ही इसमें 4 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। यह फोन Android 13 पर काम करती है।

Moto G13 Camera

Moto G13 में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है। अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हो सकते हैं। इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा है। इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT