होम / साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम का नया रिकॉर्ड, टी-20 में सबसे बड़ा टारगेट किया चेज

साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम का नया रिकॉर्ड, टी-20 में सबसे बड़ा टारगेट किया चेज

• LAST UPDATED : March 27, 2023
  • वनडे में भी सबसे ज्यादा रनों का लक्ष्य कर चुकी है सफलता पूर्वक प्राप्त

इंडिया न्यूज, खेल डेस्क (South Africa new T 20 record): दक्षिण अफ्रीका ने गत दिवस वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज के द्वारा दिए गए 259 रन के लक्ष्य को सफलता पूर्वक प्राप्त कर लिया। रविवार शाम सेंचुरियन मैदान पर साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया।

ज्ञात रहे कि दक्षिण अफ्रीका के नाम पहले भी एक दिवसीय मैचों में सबसे बड़े स्कोर को प्राप्त करने का रिकॉर्ड दर्ज है। गत दिवस वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में बड़े स्कोर को सफलता पूर्वक प्राप्त करने में दक्षिण अफ्रीका के रीजा हैनरिक्स और क्विंटन डी कॉक ने अहम भूमिका निभाई। हैनरिक्स ने 28 गेंदों पर 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जबकि डी कॉक ने 44 गेंदों पर शतक जड़ दिया। यह उनका पहली सेंचुरी है।

वनडे में भी सबसे बड़ा स्कोर चेज किया था

साउथ अफ्रीका ने 12 मार्च 2006 को वनडे में भी सबसे बड़ा स्कोर चेज किया था। तब टीम ने आॅस्ट्रेलिया को एक विकेट से हराया था। जोहान्सबर्ग में हुए इस मुकाबले में आॅस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 434 रन बनाए थे, जवाब में अफ्रीका ने एक गेंद रहते 438 रन बनाते हुए कीर्तिमान स्थापित किया था।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया। टीम की तरफ से टॉप आॅर्डर बैटर जोनसन चार्ल्स ने भी आतिशी शतक जमाया। उन्होंने 46 गेंदों पर 118 रन की शतकीय पारी खेली। यह चार्ल्स का भी पहला शतक है। उन्होंने 39 बॉल में शतक जड़कर वेस्टइंडीज के लिए सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड बनाया। उनसे पहले क्रिस गेल ने 47 बॉल में शतक जड़ा था। उनके शानदार शतक के चलते ही वेस्टइंडीज ने टी-20 में अपना आज तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। हालांकि वह इस मैच को और इस बड़े लक्ष्य को बचाने में नाकाम रही।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: