होम / Accident in Hardoi UP : हादसे में मां-बेटी समेत 5 लोगों की मौत

Accident in Hardoi UP : हादसे में मां-बेटी समेत 5 लोगों की मौत

• LAST UPDATED : March 28, 2023

इंडिया न्यूज, Uttar Pradesh : यूपी के जिला हरदोई में मंगलवार को सड़क हादसे में मां-बेटी सहित 5 लोगों की मौत हो जाने का समाचार सामने आया है। हादसा उस दौरान हुआ जब हरदोई-लखनऊ रोड पर जयपुरिया स्कूल के सामने बघौली की ओर से आ रहे ऑटो से लखनऊ की ओर जा रही कार से भिड़ंत हो गई। जैसे ही हादसा हुआ तो चीख-पुकार मच गई।

जानकारी के अनुसार बघौली थाने के सारीपुर हीरालाल निवासी हरिशंकर की पत्नी राम दुलारी (38) अपनी पुत्री हर्षिता (3) और अनुराग (7) के साथ ऑटो पर सवार होकर दवा लेने के लिए हरदोई आ रही थी। इसी बीच रास्ते में कोतवाली देहात क्षेत्र में सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार की ऑटो से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगने से मां रामदुलारी व  हर्षिता, सुरसा थाना क्षेत्र के भटपुरवा निवासी श्याम सिंह (40), कोतवाली शहर के सांड़ी चुंगी निवासी विनोद का 17 वर्षीय पुत्र अंकुर सिंह एवं अज्ञात व्यक्ति (40 ) की मौत हो गई। वहीं घायलों में अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

यह भी पढ़ें : Haryana CM Review Meeting : प्रदेश में अब ये अधिकारी बिना बताए नहीं छोड़ पाएंगे जिला

Tags: