होम / पंजाब की कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं देंगे : अमित शाह

पंजाब की कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं देंगे : अमित शाह

• LAST UPDATED : March 30, 2023

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली (Amit shah statement on Punjab) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल के मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक कार्यक्रम में अमित शाह ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि कानून-व्यवस्था के मामले में वह पंजाब के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। मैं हर तीन महीने में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को मिलता हूं। गृह मंत्री ने कहा, किसी भी राज्य में लॉ एंड आर्डर होता है तो पाटीबार्जी से ऊपर उठकर केंद्र सरकार उनके साथ खड़ी रहती है। अमृतपाल मामले में पंजाब सरकार जो भी कदम उठा रही है, केंद्र उनके साथ है। सारी तैयारियों के बावजूद अमृतपाल के बचकर निकलने पर अमित शाह ने कहा कि ऐसी बातें सार्वजनिक तौर पर नहीं कही जा सकती।

अपना काम कर रही पुलिस और एजेंसियां

अमृतपाल को न पकड़ पाने की गलती पर गृह मंत्री ने हा कि इतनी जल्दी इसका आकलन नहीं करना चाहिए। कई लोगों की गिरफ्तारी हुई। एनएसए भी लगाया गया। अमृतपाल के जल्द पकड़े जाने पर अमित शाह ने कहा कि पुलिस और एजेंसियां काम कर रही हैं, इन्हें सार्वजनिक करने की जगह इसी तरह से टेकल करना चाहिए।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox