होम / अमेरिका में 2 मिलिट्री हेलिकॉप्टर टकराए, 9 लोगों के मारे जाने की आशंका

अमेरिका में 2 मिलिट्री हेलिकॉप्टर टकराए, 9 लोगों के मारे जाने की आशंका

• LAST UPDATED : March 30, 2023

इंडिया न्यूज़, न्यूयॉर्क (Helicopters collided in America): अमेरिका में बीती रात एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। केंटकी में देर रात 2 मिलिट्री हेलिकॉप्टर टकरा गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में 9 लोगों के मारे जाने की आशंका है। अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

हादसा केंटकी के ट्रिग काउंटी में फोर्ट कैंपबेल मिलिट्री बेस के पास हुआ। मिलिट्री अफसर ने बताया कि हादसा रात 9:30 बजे हुआ। दो HH60 ब्लैकहॉक रूटीन मिलिट्री ट्रेनिंग पर थे। केंटकी के गवर्नर ने कहा कि यह बुरी खबर है। अभी जो खबरें आ रही हैं, उनके मुताबिक कई मौतें भी हो सकती हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक केंटकी की अलग-अलग जगहों से बचाव दल की टीम को काम पर लगाया गया है। ‌BBC के मुताबिक आपस में टकराने वाले हेलीकॉप्टर्स अमेरिका के हमला करने वाले इकलौते 101 एयरबोर्न डिवीजन के थे।

इन्हें दुनिया के कई देशों में लड़ाई के दौरान तैनात किया गया है। फोर्ट कैंपबेल के प्रवक्ता का कहना है कि हादसा कैसे हुआ है इसकी जांच की जा रही है। 5 साल पहले 2018 में भी केंटकी के फोर्ट कैंपबेल इलाके में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से दो सैनिकों की मौत हो गई थी।

दोनों हेलीकॉप्टर्स में कितने लोग मौजूद थे, इसकी अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं हादसे की सुबह फोर्ट कैंपबेल इलाके का मौसम बिल्कुल साफ था। हवाएं भी तेज नहीं चल रही थी। विजिबलिटी 10 मील तक की थी और तापमान 39 डिग्री था।

यह भी पढ़ें : एक बार फिर पंजाब पुलिस खाली हाथ, अमृतपाल के बाद परिवार के बाकी सदस्य भी गायब

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox