होम / Fire in Philippines Boat : फिलीपींस में यात्री नाव में आग लगने से 31 लोग मरे

Fire in Philippines Boat : फिलीपींस में यात्री नाव में आग लगने से 31 लोग मरे

• LAST UPDATED : March 31, 2023

इंडिया न्यूज,  Fire in Philippines Boat : फिलीपींस में गुरुवार रात एक यात्री नाव में आग लग गई, जिस कारण 31 लोगों की मौत हो गई। MV लेडी मेरी नाम की फेरी में 250 लोग सवार थे। आग लगने के कारण कई लोग समुद्र में जो कूदे। हादसा बासिलन आईलैंड पर हुआ। जानकारी देते हुए गवर्नर जिम हतामन ने बताया कि फेरी में आग लगने के बाद जान बचाने के लिए लोग ब्लैक सी में कूद गए। इस दौरान कुछ लोगों को कोस्टगार्ड, नेवी और मछुआरों की मदद से बचाया गया। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

यह भी पढ़ें : Kanpur Fire News : धधक रहा कानपुर का सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट, 500 दुकानें जलकर खाक

जानकारी के अनुसार ये नाव जम्बोआंगा से जोलो जा रही थी। बासिलान के करीब पहुंचने पर रात 12 बजे इसमें अचानक आग लग गई जिस कारण नाव में हड़कंप मच गया। यात्रा के दौरान अधिक पैसेंजर नहीं थी नहीं तो इससे भी बड़ा हादसा हो सकता था। नाव 450 पैसेंजर वाली थी

… हादसे में 4300 से लोगों की जान गई थी

फिलीपींस में लगातार आने वाले तूफानों, नावों के खराब मेंटेनेंस, जरूरत से ज्यादा यात्री बैठाने के कारण हादसों के अक्सर मामले सामने आते रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा दिसंबर 1987 को घटा था जब एक यात्री नाव डोना पाज फ्यूल टैंकर से टकराकर समुद्र में डूब गई थी। हादसे में 4300 से लोगों की जान गई थी।

यह भी पढ़ें : Indore Ram Navami Tragedy : इंदौर बावड़ी में रेस्क्यू जारी, अभी तक 35 लोगों के शव निकाले गए

यह भी पढ़ें : Up Durga Mandir News : मंदिर में भक्त ने कुछ ऐसा कर दिया कि लोग रह गए हैरान

यह भी पढ़ें : Hisar Accident : शादी समारोह से लौट रहे 6 युवकों की मौत

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox