होम / अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

• LAST UPDATED : April 3, 2023

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ (Operation Amritpal 3 April Update) : खालिस्तानी समर्थक और पंजाब को नया राष्टÑ बनाए जाने की मांग करने वाले वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह गत 18 मार्च से पुलिस गिरफ्त से दूर है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। लेकिन वह अभी भी गिरफ्तार नहीं हुआ है। दूसरी तरफ पुलिस को जैसे ही इनपुट मिले की अमृतपाल ने पीलीभीत में रहते हुए वीडियो बनाया था तो तुरंत पुलिस की टीमें पीलीभीत पहुंच गई। इसके साथ ही अब पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके साथी पपलप्रीत के पोस्टरों को मानसा के चौक चौराहों पर लगा दिया है।

अमृतपाल के चाचा का नाम अजनाला हिंसा में शामिल

इसके साथ ही पंजाब पुलिस ने एक मामले में हाई कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि अमृतपाल का चाचा अवैध रूप से हिरासत में नहीं रखा गया है। बल्कि उसका नाम अजनाला हिंसा केस में शामिल है। उसके खिलाफ केस दर्ज है। इस मामले में अब 11 अप्रैल को फिर सुनवाई होगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल की तलाश में पंजाब पुलिस उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पहुंची है। यहां एक धार्मिक स्थल में सर्च आॅपरेशन चलाया है। पुलिस का यहां पर अमृतपाल के पनाह लेने का शक है। यहां से नेपाल बॉर्डर भी नजदीक है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल जिस स्कॉर्पियों से पंजाब लौटा था, उसका कनेक्शन इस धार्मिक जगह से है।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: