HTML tutorial
होम / Coronavirus in India : भारत में आज आए 3641 नए मामले

Coronavirus in India : भारत में आज आए 3641 नए मामले

• LAST UPDATED : April 3, 2023

इंडिया न्यूज, New Delhi (Coronavirus in India) : देश में बीते कुछ दिनों से काेरोना फिर अपनी रफ्तार बढ़ाता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 3641 नए मरीज़ों की पुष्टि की है। जिसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 20,219 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे के दौरान संक्रमण से 11 मौतें हुई हैं। अब मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,892 हो गई है।

PunjabKesari

24 घंटों में 11 मौतें

मंत्रालय के अनुसार 24 घंटों में जो 11 मौतें हुई हैं। इन 11 मौतों में से 3 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में, जबकि एक-एक मरीज की मृत्यु दिल्ली, केरल, कर्नाटक और राजस्थान में हुई है।

विश्व में अभी तक वैरिएंट्स के ये रूप आए सामने

अभी तक पूरे विश्व में कोरोना वैरिएंट्स के अलग-अलग रूपों की बात की जाए तो 7 रूप इसके सामने आ चुके हैं, जिसमें सबसे पहले चीन में 2019 में पहला वैरिएंट मिला जिसका नाम था ओरिजिनल वायरस, फिर 2020 में यूनाइटेड किंगडम में अल्फा, 2021 में साउथ अफ्रीका में बीटा, 2021 में ब्राजील में गामा, 2021 में भारत में डेल्टा, 2021 में ही कई देशों में ओमिक्रॉन और 2020 में चीन में ओमिक्रॉन बीएफ.7 और उत्तराखंड में एक्सबीबी.1.5 सामने आया है।

यह भी पढ़ें : Haryana Corona Update : प्रदेश में कोरोना ने फिर माहौल बिगाड़ा, इमरजेंसी मीटिंग बुलाई

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox