HTML tutorial
होम / Vivo का नया स्मार्ट फोन लॉन्च, कम कीमत पर मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Vivo का नया स्मार्ट फोन लॉन्च, कम कीमत पर मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

• LAST UPDATED : April 3, 2023

इंडिया न्यूज़, Vivo Y02A Launch : Vivo ने सितंबर 2022 में अपनी Y-Series का एंट्री लेवल स्मार्टफोन Vivo Y02 लॉन्च किया था। वहीं अब Vivo Y02 के बाद कंपनी ने देश में Y02A हैंडसेट को पेश किया है। Vivo Y02A एक बजट फोन है जोकि 10000 रुपये से कम वाले प्राइस सेगमेंट में आता है। इस नए फोन को फिलहाल बांग्लादेश में लॉन्च किया गया है और इसमें Y02 वाले ही स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन ऑफर की गई है। आइए जानते हैं Vivo के नए बजट स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और कीमत के बारे में-

Vivo Y02A के स्पेसिफिकेशन

Vivo के इस हैंडसेट में 6.51 इंच का IPS LCD स्क्रीन का इस्तेमाल किया है, जो टियरड्रॉप नॉच केक साथ आता है। इस पैनल से यूजर्स को HD+ रेजोल्यूशन मिलेगा, जो 720 x 1600 पिक्सल होगा। इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है।

इस फोन में Helio P35 चिपसेट दिया है। वहीं भारत में लॉन्च किए जा चुके फोन में Helio P22 का इस्तेमाल किया था। Vivo Y02A फोन 3 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W के चार्जर के साथ आती है।

इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, 4G VoLTE और डुअल बैंड वाईफाई का इस्तेमाल किया है। यह स्मार्टफोन FunTouch OS 12 बेस्ड Android 12 (Go edition) के साथ आता है। Vivo Y02A में सामने की तरफ ड्यूड्रॉप नॉच का इस्तेमाल किया है, जिसमें 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। बैक पैनल पर सर्कुलर मॉड्यूल का इस्तेमाल किया है, जिसमें 8MP का प्राइमरी कैमरा दिया है।

Vivo Y02A Price

Vivo Y02A की कीमत बांग्लादेश में 12,499 BDT (करीब 9,630 रुपये) है। डिवाइस को कॉस्मिक ग्रे और ऑर्किड ब्लू कलर वेरियंट में लॉन्च किया गया है। उम्मीद है कि वीवो वाई02 की तरह ही वीवो वाई02ए को भी भारत में उपलब्ध कराया जाएगा।

 

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT
we women want

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox