नई दिल्ली/
Covid 19 Update देश में बीते 24 घंटे में 1 लाख 85 हजार 104 नए मरीज मिले हैं. 82,231 ठीक हुए और 1,026 की मौत हो गई, इस तरह एक्टिव(active case) केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1 लाख 1 हजार 835 की बढ़ोतरी हुई है. नए मरीजों का आंकड़ा तो हर दिन नई ऊंचाई पर पहुंच ही रहा है, लेकिन पहली बार एक्टिव केस में भी एक लाख से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. मौत का आंकड़ा भी इस साल पहली बार 1,000 के पार गया है. पिछले साल महामारी की पहली लहर में सबसे ज्यादा 1,281 मौतें 15 सितंबर को हुई थीं।
-देश में 24 का कोरोना अपडेट
-बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 1.85 लाख
-बीते 24 घंटे में कुल मौत: 1,026
-बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 82 हजार
-बीते 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीज बढ़े: 1.01 लाख
– देश में अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके: 13.87 करोड़
– देश में अब तक ठीक हुए: 1.23 करोड़
– देश में अब तक कोरोना मरीजों की मौत: 1.72 लाख
-देश में अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 13.60 लाख
हेल्थ मिनिस्ट्री(health ministry) की रिपोर्ट के अनुसार देशव्यापी टीका उत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को करीब 40 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई, इस तरह अब तक कुल 11.43 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, ने केंद्र सरकार से सीबीएसई CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि देशभर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमण तेजी से फैल रहा है, ऐसी स्थिति में परीक्षा कराना खतरे से खाली नहीं है।
महाराष्ट्र में मंगलवार को 60,212 नए मरीज मिले
31,624 मरीज ठीक हुए और 281 की मौत हो गई
राज्य में अब तक 35.19 लाख लोग इस महामारी की चपेट में
इनमें से 28.66 लाख लोग ठीक हुए हैं
जबकि 58,526 की मौत हुई है
करीब 5.93 लाख लोगों का इलाज चल रहा है
17,963 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई
3,474 लोग रिकवर हुए और 85 की मौत हो गई
अब तक यहां 7.23 लाख लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं
6.18 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 9,309 मरीजों की मौत हो गई
95,980 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है
15,121 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए
इस दौरान 4,682 लोग ठीक हुए और 156 की मौत हो गई
अब तक राज्य में 4.71 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं
इनमें 3.57 लाख लोग ठीक हो चुके हैं
जबकि 5,187 मरीजों की मौत
1 लाख 9 हजार 139 मरीजों का इलाज जारी
13,468 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए
3,474 लोग रिकवर हुए और 85 की मौत हो गई
अब तक यहां 7.50 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं
6.95 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 11,436 मरीजों की मौत
43,510 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज जारी है।
8,998 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए
4,070 लोग रिकवर हुए और 40 की मौत
3.53 लाख लोग संक्रमण की चपेट में
3.05 लाख लोग ठीक 4,261 मरीजों की जान गई
43,539 मरीजों का इलाज चल रहा है
6,690 लोग कोरोना संक्रमित मिले
2,748 लोग रिकवर और 67 की मौत
3.60 लाख लोग संक्रमण की चपेट में
3.20 लाख ठीक 4922 मरीजों की मौत
34,555 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
कोरोना महामारी पिछले साल से ज्यादा हमलावर है लोगों से ‘इंडिया न्यूज हरियाणा’ की अपील है गाइडलाइन का पालन करें और सुरक्षित रहें।