होम / जानिए कैसे मिलेंगे CBSE बोर्ड स्टूडेंट को मार्क्स, पास नहीं होने वाले क्या करें ?

जानिए कैसे मिलेंगे CBSE बोर्ड स्टूडेंट को मार्क्स, पास नहीं होने वाले क्या करें ?

• LAST UPDATED : April 14, 2021

दिल्ली

CBSE बोर्ड एग्जाम को लेकर केंद्र सरकार ने एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है.. देश में बढ़ते कोरोना केस के बीच सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षाओं को फिलहाल टाल दिया है. मगर 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्र सरकार की बैठक में फैसला लिया है. कोरोना के चलते कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित किया जा चुका है.. ऐसे में सीबीएसई की परीक्षाएं भी नहीं कराने की मांग उठने लगी थी. जिसको लेकर केंद्र का ये बड़ा फैसला सामने आया है

मार्क्स को लेकर उलझन में स्टूडेंट

पहले 10वीं की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होनी थी और आखिरी पेपर 14 जून को होना था. मगर अब इन्हें रद्द कर दिया गया है. शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 10वीं की परीक्षाएं नहीं होंगी. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट करके इसकी जानकारी भी दी. अब स्टूडेंट के मन में सवाल है कि परीक्षा को लेकर उन्होंने कड़ी मेहनत की है तो किस आधार पर नंबर मिलेंगे? और वो किस आधार पास होकर अगली कक्षा में जाएंगे? हम आपको बताते हैं.

CBSE बोर्ड तैयार तय करेगा पैमाना

शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक 10वीं के छात्रों का रिजल्ट बनाने के लिए एक मापदंड निर्धारित किया जाएगा… इसी के आधार पर सभी छात्रों का रिजल्ट तैयार होगा और उन्हें प्रमोट किया जाएगा.

असंतुष्ट स्टूडेंट के लिए क्या है रास्ता ?

CBSE बोर्ड का कोई छात्र मापदंड के मुताबिक मिले अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं होता है.. साथ ही उसे लगता है कि उसके नंबर ज्यादा होने चाहिए,, तो शिक्षा मंत्रालय ने उसके लिए एक अलग रास्ता निकाला है… ऐसे छात्रों को परीक्षा में बैठना होगा… हालांकि ये परीक्षाएं तभी होंगी, जब हालात सामान्य होंगे.

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरिया निशंक को सुनिए

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT