होम / रेवाड़ी प्रतिमा अनावरण: उप मुख्यमंत्री ने किया बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण,’कोरोना महामारी से निबटने के लिए सरकार तैयार’

रेवाड़ी प्रतिमा अनावरण: उप मुख्यमंत्री ने किया बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण,’कोरोना महामारी से निबटने के लिए सरकार तैयार’

• LAST UPDATED : April 14, 2021

रेवाड़ी/श्याम बाथला

रेवाड़ी में संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. जयंती के उपलक्ष में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रेवाड़ी पहुंचे.चौटाला ने शहर के प्रमुख गढ़ी बोलनी चौक पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की 350 किलोग्राम कांस्य निर्मित भव्य प्रतिमा का अनावरण किया. कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और जोरदार नारे भी लगाए।

बाबा साहब के संविधान की वजह से हमें बोलने का अधिकार मिला-

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में उप मुख्यमंत्री चौटाला ने कहा, कि डॉ. भीमराव अंबेडकर का हमारी जिंदगी में अहम योगदान रहा है. संविधान निर्माता के रूप में उन्होंने देश के लिए जो अमूल्य योगदान दिया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।

उन्होंने कहा कि आज हमें बोलने की जो आजादी और अधिकार मिला है, वह बाबा साहब द्वारा तैयार किए गए संविधान की वजह से ही संभव हो सका है. उनकी जयंती पर आज रेवाड़ी में स्थापित कराई गई यह भव्य प्रतिमा, यहां से गुजरने वाली युवा पीढ़ी को न केवल प्रेरणा देने का काम करेगी,  बल्कि इस देश को और अधिक उन्नत और विकासशील बनाने के लिए प्रेरणा भी देगी।

बाबा साहब के संविधान की वजह से सबको अपनी बात रखने का अधिकार

दिल्ली एनसीआर(Delhi NCR) क्षेत्र में जारी किसान आंदोलन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में, दुष्यंत चौटाला ने कहा कि डॉ. अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान के मुताबिक हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है।

 

और यही वजह है कि जब तक दिल्ली के दोनों बॉर्डर पर हजारों की संख्या में किसान शांतिपूर्वक बैठकर धरना दे रहे थे, तो सरकार ने भी उन्हें बैठने की इजाजत दी, लेकिन अगर कोई व्यवस्था को खराब करने या बाधा डालने का काम करेगा तो उसके साथ सख्ती से पेश आया जाएगा।

प्रदेश में बढ़ते कोरोना को लेकर उन्होंने कहा कि अभी हरियाणा में लॉक डाउन जैसी कोई स्थिति नहीं है, पड़ोसी राज्यों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू जरूर लगाया गया है, कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए लगातार 4 दिन चले टीकाकरण उत्सव के साथ प्रदेश में, स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर करने का काम किया गया है,जिससे चेन को तोड़ा जा सके।

वहीं प्रदेश में पहली से आठवीं कक्षा तक स्कूल बंद होने के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा, कि सैनिक स्कूल कुंजपुरा में एक साथ 160 बच्चे कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिस वजह से सरकार ने फैसला लिया है. बात बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने की है तो इस पर भी विचार किया जा रहा है, इसे ग्रीष्म काल में होने वाली छुट्टियों में बदला जा सकता है।