होम / नहीं लगेगा प्रदेश में लॉकडाउन-उप मुुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

नहीं लगेगा प्रदेश में लॉकडाउन-उप मुुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

• LAST UPDATED : April 14, 2021

गुरुग्राम,

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने स्पष्ट कहा है, कि हरियाणा प्रदेश लॉक डाउन की ओर नहीं बढ़ रहा है. रात्रि कर्फ्यू केवल कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए एहतियाती तौर पर लगाया गया है. उन्होंने कहा, ” मैं हरियाणा में काम करने वाले एक एक व्यक्ति को विश्वास दिलाना चाहता हूं, कि आपको घबराने की जरूरत नहीं है।

प्रदेश में व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जाए, जिसमें महामारी और ना फैले उसके लिए एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब मुख्यमंत्रियों से चर्चा की थी, उस समय भी कहा था, कि हम लॉक डाउन की ओर नहीं जाएंगे।

night curfew चेन तोड़ने के लिए

हमें तो सिर्फ संक्रमण को कम करना है, दुष्यंत ने कहा कि उन्हें लगता है कि रात्रि कर्फ्यू(night curfew) इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अंबेडकर जयंती के अवसर पर गुरुग्राम के सेक्टर 51, स्थित आर्टेमिस अस्पताल में जीवन सारथी अभियान के तहत, अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कार्डिएक एंबुलेंस को फ्लैग ऑफ करने पहुंचे थे।

इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में उम्मीद जताई, कि इस एंबुलेंस से गुरुग्राम जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में दूर-दराज में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं तुरंत मुहैया कराना संभव हो सकेगा।

इस एंबुलेंस पर ₹50 लाख से भी अधिक की लागत आई है, दुष्यंत ने यह भी कहा कि यह पहला कदम इस भरोसे के साथ आगे बढ़ाया गया है, कि एक वर्ष के अंदर गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) हमारे तमाम बड़े अस्पतालों और कॉर्पोरेट कंपनियों के सहयोग से एंबुलेंस का एक ऐसा नेटवर्क बनाएं.

मेडिकल फैसिलिटी और मेडिकल केयर की सुविधा

जिससे गुरुग्राम के प्रत्येक कोने में 5 से 10 मिनट के अंदर मेडिकल फैसिलिटी और मेडिकल केयर की सुविधा पहुंच सके।

प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू के विषय में पत्रकारों के सवालों के जवाब में दुष्यंत ने कहा, कि यह लॉकडाउन नहीं है, इसमें आर्थिक गतिविधि को रोकने का काम नहीं किया जाएगा, सिर्फ नागरिक रात 10:00 बजे अपने कार्य बंद करके रात्रि 10:30 बजे तक अपने घर पहुंच जाएं।

इससे शाम के समय लोगों की मूवमेंट से जो कोरोना संक्रमण की चेन बनती उसमें कट डाउन होगा, उन्होंने कहा कि हरियाणा में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार, को कम करने और चेन तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से प्रयास जारी रहेंगे।

राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में आठवीं तक के स्कूल 30 अप्रैल तक बंद करने के निर्णय को सही ठहराते हुए, दुष्यंत ने कहा कि हरियाणा में एक ही स्कूल, सैनिक स्कूल कुंजपुरा में कोरोना के 164 मामले आए हैं।

आठवीं तक के स्कूल 30 अप्रैल तक बंद गर्मियों के समय हो सकता है प्रावाधान

ऐसे में क्या आप अपने बच्चों को जोखिम में डालना चाहेंगे, इसीलिए हमें एहतियातन स्कूल बंद करने का निर्णय लेना पड़ा. जरूरत पड़ी तो गर्मी की जो छुट्टियां मई में होती हैं, उनमें परिवर्तन कर दिया जाएगा।

हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीपी नड्डा से हुई मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा कि केवल मंत्रिमंडल विस्तार का ही विषय नहीं होता, बल्कि बहुत से और भी विषय हैं, जिन पर उनके साथ चर्चा हुई।

उदाहरण के तौर पर धरना दे रहे किसानों में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, उस विषय पर चर्चा हुई, दुष्यंत ने कहा उनकी बैठक जल्द हो, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री से भी आग्रह करूंगा, कि किसी वरिष्ठ मंत्री को इस टीम में शामिल करके आंदोलनरत किसान नेताओं से चर्चा जारी रखी जाए।

साथ ही उन्होंने आंदोलनरत नेताओं से भी आग्रह किया है, कि वे भी चर्चा जारी रखें क्योंकि बिना चर्चा के समाधान नहीं हो सकता।

दुष्यंत ने कहा कि आज हरियाणा में किसानों की फसल सुचारू रूप से खरीदी जा रही है, किसानों के खाते में पैसा डाला जा रहा है, साथ ही उन्होंने सवाल किया कि क्या कोई मंडी बंद हुई या किसी किसान की फसल एमएसपी(MSP) पर ना खरीदी गई हो तो बताएं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु भी ऑनलाइन कार्यक्रम से जुड़े

उन्होंने कहा कि पंजाब को भी आखिर में आकर किसान के खाते में पैसा डालने का निर्णय लेना पड़ा,जो पहले इसके विरोध में था।

कोरोना महामारी के मद्देनजर लॉक डाउन की आशंका के दृष्टिगत प्रवासी श्रमिकों, के संभावित पलायन के सवाल पर उप मुख्यमंत्री ने इससे इनकार किया, और कहा कि पलायन की कोई सूचना नहीं है।

उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों को कर्फ्यू पास देने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए दुष्यंत ने कहा, कि पिछले लॉकडाउन के दौरान भी हरियाणा एकमात्र ऐसा राज्य था जिसने सबसे पहले और तेज गति से औद्योगिक समूहों को काम शुरू करने की इजाजत दी थी।

हरियाणा इस विषय में अग्रणी राज्य रहा है, और अब भी जरूरत पड़ने पर उद्योगों को सरलता से कर्फ्यू पास जारी किए जाएंगे।

इससे पहले आर्टेमिस अस्पताल के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु भी ऑनलाइन कार्यक्रम से जुड़े थे, उन्होंने कहा कि गुरुग्राम और हरियाणा में ऐसे लोग रहते हैं जो अपने से ज्यादा समाज की चिंता करते है।

ऐसे लोग सामाजिक सुरुचिता के लिए जरूरी हैं, उन्होंने कहा कि वे हरियाणा से राज्यसभा सांसद रहे , क्या के लोगों ने उन्हें बहुत प्यार दिया, जिसके लिए वे सदैव प्रदेश के ऋणी रहेंगे, रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने हरियाणा प्रदेश को कई रेल परियोजनाओं की सौगात भी दी थी।

इस अवसर पर गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला और आर्टेमिस अस्पताल की एमडी देवलीना चक्रवर्ती ने भी अपने विचार रखे, कार्यक्रम में श्याम परिवार फाउंडेशन और रोटरी क्लब के भी कई पदाधिकारी मौजूद थे। इनके अलावा, जजपा(JJP) के पूर्व जिला अध्यक्ष सुबे सिंह बोहरा,  जजपा के वरिष्ठ नेता अनंतराम तंवर और दलबीर धनखड़, एडवोकेट रविंद्र जैन, अभिनव बंसल, गुरुग्राम बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सिंह दायमा के साथ विभिन्न इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat BJP : भाजपा प्रत्याशी प्रमोद विज के नेतृत्व में पूर्व कांग्रेसी युवा नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन
CM Nayab Saini : “8 तारीख को रिजल्ट आने के बाद मेनिफेस्टो को अपने पास रख लेना, जो वादे पूरे होते जाएंगे उन पर टिक लगाते जाना”
BJP Manifesto 2024 : भाजपा ने संकल्प पत्र के जरिए मास्टर स्ट्रोक लगाया, नॉन स्टॉप 20 बड़े वादे
Manohar Lal : लगातार बढ़ता भाजपा का कुनबा, ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष सहित बड़े ब्राह्मण नेता भाजपा में शामिल
Weather And Agriculture : बारिश ने अगेती धान उत्पादक किसानों की बढ़ाई मुश्किलें
JP Nadda : 10 साल पहले हरियाणा में जाति को जाति से लड़ाना, भाई भतीजावाद की राजनीति चलती थी : जेपी नड्डा
Honey Trap मामले का सवा साल से फरार चल रहा आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox