इंडिया न्यूज़,अम्बाला(485 People Availed Free Medical Health Checkup Camp): पं. केदारनाथ शर्मा चेरिटेबल अस्पताल एवं ट्रस्ट की तरफ से इस बार निशुल्क मेडिकल स्वास्थ्य चेकअप कैंप वार्ड नंबर 2 के गुरु नानक नगर के श्री गुरुद्वारा साहिब (जड़ौत रोड) पर लगाया गया। कैम्प में ब्लड शूगर, यूरिक एसिड टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल टैस्ट, एच.बी. टेस्ट निशुल्क किए गए साथ ही आयुष्मान कार्ड, परिवार पहचान पत्र, ई – श्रम कार्ड भी मौके पर ही बनाए गए। कैंप का 485 लोगों ने लाभ उठाया।
कैंप में अम्बाला शहर की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने भी विशेषतौर पर मौजूद रहीं। सर्वप्रथम उन्होंने श्री गुरुद्वारा साहिब में शीश नवाया वहां गुरुद्वारा कमेटी द्वारा मेयर शक्तिरानी शर्मा को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। उसके बाद शक्तिरानी शर्मा ने कैंप में आए डाक्टरों व उनकी टीम की हौंसलाअफजाई की साथ ही उनका कैंप में आकर सेवा करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हमारे कैंप में सभी तरह के डाक्टर लोगों की जांच के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि फर्स्ट इन क्लास एप का भी सैंकड़ों बच्चे लाभ उठा रहे हैं, जिसके तहत घर बैठे उन्हें फ्री में कोचिंग दी जा रही है।
कैंप में एम.एम. सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल, सद्दोपुर से विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं दीं जिनमें नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. अल्पना ने 140 लोगों ने अपनी आंखों का चैकअप करवाया जिनमें से 14 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया जिनके लैंस फिलाडेल्फिया (मिशन) अस्पताल से मशीन द्वारा बिल्कुल मुफ्त डलवाए जाएंगे। वहीं, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. रौनक शाह 79 लोगों की हड्डियों से संबंधित बीमारियों को जांचा व उन्हें परामर्श दिया। सामान्य रोग विशेषज्ञ डा. अर्श दीप सिंह चीमा ने 80 लोगों का स्वास्थ्य जांचा। त्वचा रोग विशेषज्ञ डा. दीक्षा गर्ग ने 37 लोगों की स्किन से संबंधित बीमारियों को चैक किया व उन्हें परामर्श दिया। कैंप में अपना स्वास्थ्य जांच करवाने आए लोगों को दवाइयां भी बिल्कुल मुफ्त दी गईं। वहीं मोबाइल वैन में 92 लोगों ने अपने रक्त के नमूने दिए जिनकी रिपोर्ट उन्हें जल्द ही सौंप दी जाएगी। वहीं, कैंप में भारत के अग्रणी प्लेटफार्म फर्स्ट इन क्लास के तहत 5वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क कोचिंग के लिए 17 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया।
अंत में गुरुनानक नगर के लोगों ने उनके क्षेत्र में यह कैंप लगाने पर पं.केदानाथ शर्मा चैरीटेबल ट्रस्ट, पूर्व केंद्रीय मंत्री पं. विनोद शर्मा एवं मेयर शक्तिरानी शर्मा का तहेदिल से धन्यवाद किया।
यह भी पढ़ें : Alia praises ‘Mrs Chatterjee and Norway’: आलिया ने की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ की तारीफ