होम / Hundreds of youths joined Hajpa: सैंकड़ों युवाओं ने थामा हजपा का दामन

Hundreds of youths joined Hajpa: सैंकड़ों युवाओं ने थामा हजपा का दामन

• LAST UPDATED : April 9, 2023

इंडिया न्यूज़, अम्बाला(Hundreds of youths joined Hajpa): हरियाणा जनचेतना पार्टी कार्यालय, माडल टाऊन अम्बाला शहर में शहर की मेयर व हजपा की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती शक्तिरानी शर्मा के समक्ष विनीत भाई के नेतृत्व में सैंकड़ों युवाओं ने आज पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर हजपा का दामन थामा है। मेयर शक्तिरानी शर्मा ने आए हुए सभी युवाओं का पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर विनीत भाई ने कहा कि आज अम्बाला का युवा पढ़े-लिखा होने के बावजूद रोजगार के अभाव में इधर-उधर भटक रहा है तथा अम्बाला का अधिकतर युवा रोजगार की तलाश में अपनी जन्मभूमि को छोड़कर विदेशों की ओर रुख कर रहा है, उन्होंने कहा कि 2005 में जब पहली बार विनोद शर्मा जी अम्बाला के विधायक बने थे तो उसके उपरांत उन्होंने कहा था कि अब अम्बाला के युवाओं के साथ अन्याय सहन नहीं होगा और सरकारी नौकरियों में अम्बाला का हिस्सा कोई छिन नहीं सकेगा।

खाली प्लाट में सुंदर पार्कों का निर्माण होगा

उनकी जो कथनी थी वो उन्होंने करके दिखाई और अम्बाला में युवाओं को हजारों की तादाद में सरकारी नौकरियां भी मिलीं। शहर में मूलभूत सुविधाओं का अभाव था, विनोद शर्मा ने शहर की बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सब स्टेशनों का निर्माण करवाया, नहरी पेयजल से शहर में पीने के पानी की व्यवस्था की, अम्बाला के हर इलाके में सड़कों व नालियों का नवनिर्माण करवाया। विनीत भाई ने कहा कि शहर की कालोनियों में जो खाली प्लाट पड़े थे वहां सुंदर पार्कों का निर्माण करवाया। युवाओं के खेलने के लिए सैक्टर-10 के अंदर राजीव गांधी खेल परिसर का निर्माण करवाया। विनीत भाई ने कहा कि अम्बाला को आज एक मजबूत नेतृत्व की जरूरत है और विनोद शर्मा से मजबूत नेता अम्बाला में कोई नहीं है और विनोद शर्मा लोगों की पहली पसंद है।

मेयर शक्तिरानी शर्मा ने सभी युवा साथियों का हजपा में स्वागत करने के उपरांत कहा कि जो विश्वास आज आपने अपने नेता विनोद शर्मा की नीतियों व पार्टी में जताया है उसे हर हाल में निभाया जाएगा। आप सब आज से विनोद शर्मा जी के परिवार का हिस्सा हो तथा आपका पार्टी में वही सम्मान है जो पार्टी के पुराने साथियों का है। इस अवसर पर विनीत कुमार (भाई जिम) के साथ मन्नू, शुभम, मिथुन, अभय भवानी, वैभव खुराना, हेमंत ठाकुर, गर्व शर्मा, रवि, प्रिंस व मनीष कुमार इत्यादि मुख्य रूप से साथ रहे।

यह भी पढ़ें : Medical Health Checkup Camp: 485 लोगों ने उठाया निशुल्क मेडिकल स्वास्थ्य चेकअप कैंप का लाभ

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: