चंडीगढ़/
लागातार देश और प्रदेश में कोरोना के चलते बड़े बड़े और अहम फैसले लिए जा रहे हैं, इसी बीच हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और सीएम मनोहर की अध्यक्षता वाली बैठक में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अहम फैसला लिया गया। हरियाणा शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है, वहीं 12वीं की परीक्षा को स्थगित किया गया है जिसकी अभी तारीख तय नहीं की गई।
आपको बता दें हरियाणा सरकार ने भी केंद्र के फैसले की तरह ही अपनी रणनीति बनाई है.बीते दिन पहले केंद्र सरकार ने CBSE की परीक्षाओं पर बड़ा फैसला लिया था, जिसमें 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित किया गया।
केंद्र सरकार के नक्से कदम चलते हुए हरियाणा सरकार ने भी एसा ही अहम फैसला लिया है, जिसमें 10वीं कक्षा के छात्रों को असिसमेंट टेस्ट के अनुसार पास किया जाएगा, इसमें छात्र का पूरे साल का प्रदर्शन देख कर उसे अंक दिए जाते हैं. और 12वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री और सीएम की बैठक में कोरोना महामारी को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया।