होम / Corona Delhi Curfew : वीकेंड कर्फ्यु का एलान, सीएम की लोगों से अपील!

Corona Delhi Curfew : वीकेंड कर्फ्यु का एलान, सीएम की लोगों से अपील!

• LAST UPDATED : April 15, 2021

नई दिल्ली/

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया है, बता दें 5 हफ्ते में 25 गुना मामले बढ़ने के बाद सख्त फैसला लिया गया, कोरोना के बढ़ते मामलों ने आखिरकार दिल्ली सरकार को भी सख्त फैसला लेने पर मजबूर कर दिया है।

सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया, उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के इन पाबंदियों की जानकारी दी, सख्त फैसले लेने का कदम इसलिए उठाना जरूरी हो गया था, क्योंकि 5 हफ्ते में दिल्ली में कोरोना के मामले 25 गुना बढ़ गए हैं।

11 मार्च से 17 मार्च तक यहां 2995 केस थे, जो 8 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच 76 हजार 870 तक पहुंच गए हैं।

क्या पाबंदियां लगाईं दिल्ली में और क्या रहेगी छूट

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यु लगाने पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से पालन करने की अपील की है।

शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक

कर्फ्यु में कुछ जरूरी चीजों पर मिलेगी छूट

चेन तोड़ने के लिए वीकेंड कर्फ्यु जरूरी

रेस्टोरेंट में बैठ कर खाने की इजाजत नहीं

दिल्ली की जनता से हाथ जोड़कर अपील

दिल्ली में जिम, मॉल ,स्पा, बाजार, निजि दफ्तर बंद

दिल्ली में खुला रहेगा अंतर्राज्यीय परिवहन चालू रहेगा

यात्री अपना टिकट दिखाकर कर सकेंगे यात्रा

सिनेमा हॉल 30% की छमता के साथ खुलेंगे

जरूरी कार्यों के लिए पास मिलेंगे

शादी के लिए कर्फ्यु पास दिए जाएंगे