इंडिया न्यूज़,(Mukhtar Ansari son Umar troubles increased): मुख्तार अंसारी के परिवार की मुश्किलें बढ़ गई है। लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट ने जियामऊ इलाके में निष्क्रांत संपत्ति पर फर्जी दस्तावेजों के जरिये कब्जा कर अवैध निर्माण कराने के मामले में मुख्तार के बेटे उमर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इस मामले में मुख्तार अंसारी, उनकी पत्नी, उमर का भाई विधायक अब्बास अंसारी भी आरोपी है।
लखनऊ के एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष एसीजेएम अम्बरीष कुमार श्रीवास्तव ने यह वारंट जारी किया। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ साजिश, धोखाधड़ी व कूटरचना आदि के साथ ही सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है।
दरसअल 27 अगस्त, 2020 को इस मामले की एफआइआर प्रभारी लेखपाल सुरजन लाल ने थाना हजरतगंज में दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक राजधानी के जियामऊ इलाके की एक निष्क्रांत जमीन पर फर्जी दस्तावेजों के जरिये व अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर आरोपियों ने अवैध रूप से मकान का निर्माण कराया।