इंडिया न्यूज, Haryana Corona Update : हरियाणा में कोरोना के केस जहां बढ़ते जा रहे हैं वहीं मौतों का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 595 नए मामले सामने आए हैं। वहीं संक्रमण से कुरुक्षेत्र में 5वीं मौत हुई है। ज्ञात रहे कि इससे पहले पंचकूला, यमुनानगर, गुरुग्राम और करनाल में 1-1 संक्रमित की मौत हुई थी। सक्रिय मरीजों की संख्या अब 2126 पहुंच गई है। अभी तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 10,719 हो गई है।
24 घंटे में हरियाणा की पॉजिटिविटी दर 7.95 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है, जबकि रिकवरी दर में गिरावट देखी गई है। सूबे का रिकवरी रेट 98.79 प्रतिशत दर्ज किया गया है। अच्छी बात यह है कि मृत्यु दर 1.01 प्रतिशत पर स्थिर बनी हुई है। संक्रमितों की बात करें तो अब तक राज्य में 10 लाख 61 हजार 067 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
प्रदेश में कोरोना के केसों का ग्राफ गुरुग्राम में अधिक दिखाई दे रहा हैं। सबसे अधिक नए केस गुरुग्राम में 256 और पंचकूला में 128 मिले हैं। इसके अतिरिक्त फरीदाबाद में 65, जींद में 27, हिसार में 26, करनाल में 15, झज्जर 14, सोनीपत 10, पानीपत-फतेहाबाद 5-5, कैथल 4, अंबाला-यमुनानगर-भिवानी 2-2 और सिरसा-महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी में 1-1 नया मरीज मिला है।
यह भी पढ़ें : Haryana Mock Drills : प्रदेश में चल रही मॉक ड्रिल, भाग न लेने वाले अस्पतालों पर गिरेगी गाज : विज