पुलिस का कहना आतंकी हमला नहीं, मिलिट्री स्टेशन सील
इंडिया न्यूज, बठिंडा (Firing at Bathinda Military Station) : पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार तड़के अचानक फायरिंग हो गई। फायरिंग होते ही मिलिट्री स्टेशन में हड़कंप मच गया। जवानों ने अपनी पॉजीशन ले ली और फायरिंग वाली जगह की तरफ दोड़े। इस फायरिंग में चार लोगों के मारे जाने की सूचना है। हालांकि फायरिंग का क्या कारण रहा और मरने वाले कौन हैं इस बारे में कोई सूचना नहीं मिल पाई।
सेना के आलाधिकारियों ने फायरिंग के तुरंत बाद मिलिट्री स्टेशन को सील कर दिया। किसी को भी अंदर अथवा बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इसे किसी भी तरह के आतंकी हमला होने की संभावना से इनकार किया है। इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट का अभी इंतजार है।