इंडिया न्यूज, Haryana (Kurukshetra University) : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार परीक्षा शाखा की संचालन शाखा द्वारा यूजी सेमेस्टर की डेटशीट का शेड्यूल जारी कर दिया गया। केयू परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय तथा संबंधित महाविद्यालयों की यूजी सेमेस्टर परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा द्वारा स्वीकृत शैक्षणिक शेड्यूल के मद्देनजर यूजी छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 मई, यूजी चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 मई एवं यूजी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 मई से शुरू करवाने का निर्णय लिया गया है। डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि ऑफलाइन मोड में होने वाली इन सभी परीक्षाओं में भी संबंधित केन्द्रों व संस्थानों में ऑब्जर्वर व केन्द्र अधीक्षक की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं की डेटशीट संबंधित कॉलेजों के प्राचार्यों को भेजी जा चुकी है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि 18 मई से ऑफलाइन मोड में होने वाली आयोजित होने वाली यूजी परीक्षाओं में बीए (जनरल) व ऑनर्स (सब्सिडरी) छठे सेमेस्टर, बीएससी छठे सेमेस्टर, बीए (जनरल) व ऑनर्स (सब्सिडरी) चौथे सेमेस्टर, बीएससी चौथे सेमेस्टर, बीए (जनरल) व ऑनर्स (सब्सिडरी) द्वितीय सेमेस्टर, बीएससी द्वितीय सेमेस्टर, बीए ऑनर्स व बीएससी ऑनर्स (मुख्य पेपर) छठे सेमेस्टर, बीए ऑनर्स चौथे सेमेस्टर (मुख्य पेपर), बीए ऑनर्स द्वितीय सेमेस्टर (मुख्य पेपर), बीकॉम (जनरल, ऑनर्स एवं वोकेशनल) द्वितीय, चतुर्थ व छठे सेमेस्टर, बीकॉम (बैंकिंग एवं इंश्योरेंस पार्ट-3 स्पेशियलिटी प्रोग्राम) छठे सेमेस्टर, बीएससी होम साइंस द्वितीय, चौथे व छठे सेमेस्टर, बीएससी फैशन डिजाइनिंग के द्वितीय, चतुर्थ व छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं शामिल हैं।
इसके साथ ही बीबीए, बीसीए, बीटीएम, बीएससी फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एवं स्पोर्ट्स, बीएससी (ऑनर्स) सूचना एवं प्रौद्योगिकी, फैशन डिजाइनिंग द्वितीय, चौथे व छठे सेमेस्टर, बीएससी फैशन एवं टेक्सटाइल डिजाइनिंग, बीएससी इंटिरियर डिजाइनिंग, बीसीए (क्लाउड टेक्नोलॉजी एवं इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी), बैचलर ऑफ फैशन एवं एपैरल डिजाइनिंग (बीएफएडी) के द्वितीय, चतुर्थ व छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियां की सुविधा के लिए डेटशीट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें : Mahatma Jyotiba Phule Jayanti : किसानों और गरीब समाज के लिए महात्मा ज्योतिबा फुले ने किया मसीहा बनकर काम: मनोहर लाल