इंडिया न्यूज, Use Toothpaste For Cleaning : टूथपेस्ट हर घर में इस्तेमाल होनी वाली चीज है। इससे हम अपने दांतो की सफाई करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है आप अपने टूथपेस्ट का इस्तेमाल र्सिफ दांतो को साफ करने के लिए ही नहीं बल्कि और भी बहुत सी चीजों को साफ करने के लिए कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ एैसी जानकारी देने जा रहे हैं आइए जानते हैं।
बाथरूम सिंक एक ऐसा स्थान है जो दो-तीन दिन बाद गंदा हो ही जाता है, क्योंकि ब्रश करने और चेहरा साफ करने के सिंक का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में सिंक की सफाई करने के लिए बाथरूम में कोई प्रोडक्ट नहीं है तो आप टूथपेस्ट की मदद से सिंक को एकदम क्लीन कर सकते हैं।
बाथरूम की दीवार, सिंक या फर्श आदि चीजों पर साबुन का दाग लगना कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि जब भी साबुन का इस्तेमाल करते हैं तो साबुन छिटका इन चीजों पर जरूर पड़ता है और दाग लग जाता है। ऐसे में इन चीजों पर लगे दाग को साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
अगर कोई बाथरूम क्लीनिंग प्रोडक्ट्स नहीं है तो टूथपेस्ट की मदद से सिर्फ टॉयलेट वाटर टैंक ही नहीं बल्कि, इसके इस्तेमाल से टॉयलेट सीट को भी साफ कर सकते हैं। इससे वाटर टैंक के अंदर मौजूद गंदगी को भी साफ कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
टूथपेस्ट के इस्तेमाल से बाथरूम की अन्य कई मुश्किल कामों को भी आसान बना सकते हैं। अगर बाथरूम के शीशे पर बार-बार फोग जमता है तो उसे टूथपेस्ट से साफ कर सकते हैं।
टूथपेस्ट के इस्तेमाल से साबुन और शैम्पू स्टैंड को भी आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके अलावा बाथरूम टब या बाल्टी पर मौजूद गंदगी को साफ करने के लिए भी टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Face Yoga For Plump Cheeks : अगर आप भी हैं अपने मोटे गालों से परेशान तो ये फेस योगा करेंगे आपकी मदद