इंडिया न्यूज़,(Congress leader Rahul Gandhi’s problems increased, Veer Savarkar’s grandson filed a defamation case): पूर्व लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। वीर सावरकर के पोते सात्यकी सावरकर ने पुणे कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। सात्यकी ने आरोप लगाया गया है कि राहुल गांधी ने वीर सावरकर का अपमान किया है। दरसअल असल में लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान राहुल गांधी से जब सवाल किया गया कि लोग कहते हैं कि राहुल गांधी माफी मांग लेते, तो राहुल गांधी क्या सोचते हैं? इस सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगता।
सात्यकी ने कहा कि राहुल गांधी ने यह बात पहली बार नहीं कही थी बल्कि इससे पहले भी कई बार कह चुके हैं और अक्सर सावरकर को निशाने पर लेते रहते हैं।
सात्यकी सावरकर ने अपनी याचीका में कहा है कि राहुल गांधी पिछले महीने इंग्लैंड गए थे और एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि वीर सावरकर ने अपनी किताब में बताया है कि 5-6 लोग मिलकर एक मुस्लिम युवक को पीट रहे थे और सावरकर ने वो पसंद किया था। ये उनके प्रति एक अपमान है क्योंकि ये पूरी घटना ही काल्पनिक है।
दरअसल इससे पहले भी राहुल गांधी दावे कर चुके हैं कि वीर सावरकर अंग्रेजों से डर गए थे और उनका आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं रहा।