होम / विश्वविद्यालय की महिला टीचर से छेड़खानी और अपहरण की कोशिष का मामला, जांच कमेटी का गठन

विश्वविद्यालय की महिला टीचर से छेड़खानी और अपहरण की कोशिष का मामला, जांच कमेटी का गठन

• LAST UPDATED : April 16, 2021

फरीदाबाद/

श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी के कैंपस में महिला टीचर के साथ दुष्कर्म और अपहरण का मामला सामने आया था जिसमें यूनिवर्सिटी ने उच्चस्तरीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है. डीन एकेडमिक ज्योति राणा की अध्यक्षता में बनाई गई 3 सदस्यीय जांच कमेटी सभी पहलुओं की जांच कर एक विस्तृत रिपोर्ट वाइस चांसलर को सौंपेगी।

जांच कमेटी की अध्यक्ष ज्योति राणा

जांच कमेटी की अध्यक्ष ज्योति राणा ने कहा कि महिला के साथ हुए अपराध में विश्वकर्मा यूनिवर्सिटी बनाने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी इरकॉन इंडिया, और जेपीजी बिल्डर की जवाबदेही बनती है. क्योंकि यूनिवर्सिटी का कैंपस अभी हैंडओवर नहीं किया गया है, निर्माणाधीन कैंपस के अंदर जेपीजी बिल्डर द्वारा बनाए गए क्रश में महिला टीचर काम करती थी, वहीं यह घटना घटी, कैंपस पहुंचकर कमेटी ने उस जगह का भी दौरा किया जहां यह घटना घटित हुई थी।

श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार आर. एस. राठौर ने इंडिया न्यूज़ हरियाणा से बातचीत में कहा कि, कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था की भी कमेटी जांच करेगी और जल्द ही एक रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

उन्होंने कहा कि निर्माण कंपनी इरकॉन इंडिया और जेपीजी बिल्डर की लापरवाही को लेकर भी जांच की जा रही है।

बता दें कि दुधौला में बन रही श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी के कैंपस में निर्माण कंपनी, जेपीजी बिल्डर्स द्वारा बनाए गए क्रश में महिला टीचर के साथ दुष्कर्म और अपहरण की कोशिश के मामले में, गांव दुधौला के सरपंच सुंदर के खिलाफ महिला ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है।

जिसमें एक तरफ जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है, तो वहीं यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर राज नेहरू ने भी एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन कर जांच शुरू कर दी है।

जांच कमेटी में यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार आरएस राठौर, ज्वाइंट डायरेक्टर कर्नल यूएस राठौर और कमेटी के अध्यक्ष डीन एकेडमिक ज्योति राणा को बनाया गया है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT