होम / Parenting Tips : ये टिप्स बच्चों को दोस्त बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं

Parenting Tips : ये टिप्स बच्चों को दोस्त बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं

• LAST UPDATED : April 15, 2023

इंडिया न्यूज, Parenting Tips : माता-पिता अक्सर अपने बच्चों को लेकर चिंतित रहते हैं कि बच्चों को कैसे अच्छे संस्कार दिए जाएं ताकि वो भविष्य में एक अच्छे व्यक्तित्व वाले इंसान बने। बच्चों को नैतिक मुल्य सिखाना बहुत जरूरी होता है। लेकिन कई दफा आपको बच्चों को समझाना मुश्किल हो जाता है जब बच्चा पलटकर जवाब देना शुरू कर देता है।

बच्चों के पलटकर सवाल पूछने पर कुछ अभिभावक नाराज हो सकते हैं तो कुछ उनके सवालों पर चुप्पी साध लेते हैं। लेकिन बच्चा अपने सवाल का जवाब न मिलने पर संतुष्ट नहीं होते और आसानी से आपके सिखाए जीवन मूल्यों को नहीं अपनाते। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जो मदद कर सकते हैं:-

फोन की बजाए बच्चों को दें ज्यादां टाइम

अगर माता पिता खुद दिनभर फोन पर लगी रहती हैं या गॉसिप व चैटिंग करते रहते हैं तो बच्चा भी आपको देखकर यही सीखता है। ऐसे में जब आप बच्चे को मोबाइल का उपयोग करने से मना करते हैं या पढ़ाई पर ध्यान देने को कहते हैं तो वह पलटकर आपसे सवाल कर सकता है कि आप भी तो फोन का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए बच्चे को खेल-कूद में लगाएं। उनके साथ टहलने जाएं और उनके साथ कुछ एक्टिविटी में शामिल होने के लिए वक्त निकालें।

How to deal with an argumentative child, Parenting Argumentative Child,  tips for parents

बच्चे के दोस्त बनें

बच्चे घर से बाहर निकलते हैं तो उनके नए दोस्त बनते हैं। वह बाहर से बहुत सारी बातें सीखते हैं, जो अच्छी या खराब दोनों तरह की हो सकती हैं। बच्चा बड़ा होने लगता है तो माता पिता से बातें छुपाने लगता है। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि बच्चा आपसे कोई भी बात न छिपाए तो उसके साथ दोस्त की तरह पेश आएं।

बच्चों के साथ खुद भी सीखें

बच्चे को किसी किताब को पढ़ने के लिए प्रेरित करने के लिए खुद भी किताब पढ़ें। जब आप खुद अपने हाथों में गैजेट्स के बदले किताब लेंगे तो बच्चा भी वैसा ही करेगा। आप बच्चे को वह काम करके दिखाएं जो आप उसे सिखाना चाहते हैं।

विनम्र बनें और सम्मान करें

अगर आप चाहते हैं कि बच्चा विनम्र बनें और दूसरों का सम्मान करना सीखे तो पहले आप बच्चे को सम्मान देना शुरू करें। उनसे स्नेह और विनम्रता से बात करें। बच्चा आपको देखकर खुद भी इस आदत को जीवन में शामिल करता है और सम्मान करना सीखता है।

यह भी पढ़ें : Chocolate Storage Tips : अगर इस तरिके से करेंगे चॉकलेट को स्टोर तो बनी रहेगी फ्रैशनेस

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: