इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली (Kejriwal statement on CBI): सीबीआई आज दिल्ली की नई आबकारी नीति घोटाले में आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूछताछ करेगी। केजरीवाल को सुबह 11 बजे सीबीआई हेडर्क्वाटर बुलाया गया है।
दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, आप सांसद और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी केजरीवाल के साथ सीबीआई मुख्यालय तक जाएंगे। इससे ाहले आज सीएम केजरीवाल ने कहा, मुझे सीबीआई बुलाया है, थोड़ी देर में घर से निकलूंगा। पूरी ईमानदारी और सच्चाई से इनके सवालों का जवाब दूंगा, जब कुछ गलत किया ही नहीं तो छिपाना क्या। यह लोग बहुत ताकतवर हैं। किसी को भी जेल भेज सकते हैं।
केजरीवाल ने कल भी प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि वह जांच एजेंसी के समक्ष पेश होंगे। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि यदि वह भ्रष्ट हैं तो दुनिया में कोई भी ईमानदार नहीं है। केजरीवाल ने दावा किया है कि बीजेपी नेता उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे और अगर बीजेपी ने जांच एजेंसी को उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया होगा, तो वह ऐसा करने से इनकार नहीं कर सकती।
बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई पहले ही दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम व आप नेता मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मंत्री सत्येंद्र जैन भी इसी मामले में जेल जा चुके हैं। केजरीवाल ने कहा, सीबीआई अब उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है।
यह भी पढ़ें : माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या